Hindi

अनंत, आकाश और ईशा अंबानी, जानें किसकी क्या हॉबी, कहां घूमना है पसंद

Hindi

अनंत अंबानी की हॉबी

अनंत अंबानी को वाइल्ड लाइफ बेहद पसंद है। बचपन से ही वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन घूमने जाते रहे हैं। अनंत को जानवरों से काफी लगाव है। उनका ड्रीम प्रोजेक्ट 'वनतारा इसका उदाहरण है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत अंबानी का फेवरेट डेस्टिनेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें रणथंभौर नेशनल पार्क में समय बिताना अच्छा लगता है, जो राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर से करीब 13.5 किमी दूर बसा है। इसमें शेर, हाथी जैसे कई जानवर हैं

Image credits: Instagram
Hindi

आकाश अंबानी की हॉबी क्या है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश अंबानी को फैमिली के साथ छुट्टियां मनाना बेहद पसंद है। 10 जुलाई, 2023 को पापा मुकेश अंबानी के साथ उन्हें लंदन की सड़कों पर घूमते देखा गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

आकाश अंबानी की फेवरेट जगह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश अंबानी को लंदन काफी पसंद है। यह शहर बेहद खूबसूरत हैं। वह अक्सर इस शहर जाया करते हैं और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं।

Image credits: aksha ambani instagram
Hindi

ईशा अंबानी को इस जगह से है प्यार

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को इटली के लेक कोमो से प्यार है। यह जगह वाकई बेहद खूबसूरत है। ईशा की सगाई भी यहीं हुई थी। लेक कोमो का गॉथिक आर्किटेक्चर काफी फेमस है।

Image credits: AnaitaShroff/Instagram
Hindi

श्लोका अंबानी का फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन

अंबानी फैमिली की बड़ी बहू और श्लोका को भी घूमने का काफी शौक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका फेवरेट डेस्टिनेशन स्विटजरलैंड का St Moritz, जहां उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

फैमिली ट्रिप पर कहां जाते हैं अंबानी

मुकेश और नीता अंबानी अक्सर बच्चों और फैमिली के साथ घूमने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पहली पसंद स्विट्जरलैंड का पहाड़ी मध्य यूरोपीय देश Swiss Alps है।

Image credits: Instagram

आंख मूंदकर इस मेटल में लगा दें पैसा, 1 साल में ही बना देगा मालामाल !

जहां अनंत-राधिका की शादी, वहां सबसे बड़ा लिफ्ट, एक साथ आते हैं 250 लोग

छोटी बहू के शुभ पांव पड़ते ही मोटा पैसा छापेंगे अंबानी, जानें प्लान

Anant-Radhika की शादी से इनकी हुई मौज, बाराती नहीं फिर भी काटेंगे मजे!