एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी इन दिनों सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका कुल नेटवर्थ 10.21 लाख करोड़ रुपए है।
मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में से अगर हर दिन 3 करोड़ रुपए भी उड़ाए जाए तो नेटवर्थ के हिसाब से उनकी संपत्ति 3,40,379 दिनों तक चलेगी।
वैसे तो अंबानी हर दिन कई करोड़ रुपए कमाते हैं और उनकी कमाई बढ़ती ही रहेगी लेकिन इस अनुमान से साल में 365 दिन होते हैं। 3,40,379 दिनों को साल में बदलने पर 932 साल, 6 महीने लगेंगे।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस साल 2024 में अब तक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में करीब 1.98 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मालिक हैं। अपनी सादगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनका बंगला एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा पर्सनल घर है।
12 जुलाई शुक्रवार को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी पूरी हुई है। 13 और 14 जुलाई को भी रिसेप्शन और आशीर्वाद सेरेमनी है। जिसमें कई सेलिब्रिटीज शामिल होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में 4000-5000 करो़ड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। इस शादी की रस्में पिछले 4 महीने से चल रही है।