Hindi

तगड़े मुनाफे के लिए कर लें पैसों का बंदोबस्त, खुलने जा रहा एक बड़ा IPO

Hindi

जानें कब खुल रहा Sanstar Limited का IPO

सैनस्टार लिमिटेड का IPO 19 जुलाई को खुलने जा रहा है। इस इश्यू के लिए निवेशक 23 जुलाई तक एप्लिकेशन लगा सकेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

Sanstar Limited के आईपीओ से 510 करोड़ जुटाएगी कंपनी

Sanstar Limited के आईपीओ के जरिये कंपनी करीब 510.15 करोड़ रुपए जुटाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Sanstar Limited के आईपीओ का प्राइस बैंड

Sanstar Limited के आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 90 से 95 रुपए के बीच तय किया है।

Image credits: freepik
Hindi

Sanstar Limited के आईपीओ में एक लॉट के लिए कितने का इन्वेस्टमेंट

वहीं, Sanstar Limited के आईपीओ में लॉट साइज 150 शेयर का है। यानी कम से कम एक लॉट के लिए अपर प्राइस बैंड से 14,250 रुपए लगाने होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

मैक्सिमम कितने लॉट के लिए लगा सकेंगे बोली

आईपीओ के अधिकतम 14 लॉट यानी 2100 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक बोली लगा सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 1,99,500 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

397.10 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी कर रही Sanstar Limited

Sanstar Limited इस आईपीओ के जरिये 397.10 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 113.05 करोड़ मूल्य के शेयर बेच रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

Sanstar Limited के IPO में कब होगा अलॉटमेंट

Sanstar Limited के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा। सफल निवेशकों को 25 जुलाई को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

Sanstar Limited के शेयरों की लिस्टिंग कब

Sanstar Limited के शेयरों की लिस्टिंग 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी।

Image credits: freepik
Hindi

जानें क्या करती है Sanstar Limited

1982 में स्थापित सैनस्टार लिमिटेड भारत में प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट्स, पालतू जानवरों के लिए फूड और इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन बनाने का काम करती है।

Image credits: freepik
Hindi

इन प्रोडक्ट्स को बनाती है Sanstar Limited

कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लिक्विड ग्लूकोज, ड्राई ग्लूकोज, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, मक्का स्टार्च, ग्लूटेन, फाइबर और फोर्टिफाइड प्रोटीन शामिल हैं।

Image credits: freepik

बेटे की शादी में अंबानी ने उड़ाए 5000 Cr, कुल संपत्ति का महज इतना खर्च

पैसों की झड़ी लगा देंगे 5 मिडकैप स्‍टॉक्‍स ! बजट से पहले लगा दें दांव

बागेश्वर बाबा से देवकीनंदन, अनंत को आशीर्वाद देने पहुंचीं ये हस्तियां

1 Kg टमाटर का भाव ₹3 करोड़ ! जानें कहां इतना महंगा बिक रहा