सैनस्टार लिमिटेड का IPO 19 जुलाई को खुलने जा रहा है। इस इश्यू के लिए निवेशक 23 जुलाई तक एप्लिकेशन लगा सकेंगे।
Sanstar Limited के आईपीओ के जरिये कंपनी करीब 510.15 करोड़ रुपए जुटाएगी।
Sanstar Limited के आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 90 से 95 रुपए के बीच तय किया है।
वहीं, Sanstar Limited के आईपीओ में लॉट साइज 150 शेयर का है। यानी कम से कम एक लॉट के लिए अपर प्राइस बैंड से 14,250 रुपए लगाने होंगे।
आईपीओ के अधिकतम 14 लॉट यानी 2100 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक बोली लगा सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 1,99,500 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
Sanstar Limited इस आईपीओ के जरिये 397.10 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 113.05 करोड़ मूल्य के शेयर बेच रहे हैं।
Sanstar Limited के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा। सफल निवेशकों को 25 जुलाई को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Sanstar Limited के शेयरों की लिस्टिंग 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी।
1982 में स्थापित सैनस्टार लिमिटेड भारत में प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट्स, पालतू जानवरों के लिए फूड और इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन बनाने का काम करती है।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लिक्विड ग्लूकोज, ड्राई ग्लूकोज, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, मक्का स्टार्च, ग्लूटेन, फाइबर और फोर्टिफाइड प्रोटीन शामिल हैं।