सैलरी आते ही आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलतियां? नवंबर से करें अवॉयड
Business News Oct 31 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
सैलरी आते ही पूरा खर्च प्लान न करना
अक्सर लोग सैलरी आते ही खर्च करना शुरू कर देते हैं, बिना सोचे कौन-सा खर्च जरूरी है और कौन-सा टाला जा सकता है। इसलिए पहले ही मंथली बजट चार्ट बना लें, कि कितना पैसा कहां खर्च करना है।
Image credits: Getty
Hindi
सैलरी आते ही ऑनलाइन शॉपिंग करना
सैलरी आने पर शॉपिंग क्रेज हर किसी को होता है। लेकिन कई बार हम डिस्काउंट के नाम बेवजह शॉपिंग कर लेते हैं। किसी भी खरीदारी से पहले 48 घंटे रुकें। तब भी लगे कि जरूरत है,तभी खर्च करें।
Image credits: Getty
Hindi
क्रेडिट कार्ड का पूरा इस्तेमाल कर लेना
सैलरी आते ही लोग क्रेडिट कार्ड के बकाए को क्लियर करने की बजाय नए खर्च शुरू कर देते हैं। पहले बिल क्लियर करें फिर कार्ड का इस्तेमाल करें। वरना अगली सैलरी आने तक सिर्फ EMI ही बचेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
सेविंग्स को बाद में सोचना
पहले खर्च, फिर बचत, यही सबसे बड़ी गलती है। 'पे योरसेल्फ फर्स्ट रूल' अपनाएं। सैलरी मिलते ही 20% रकम अपने सेविंग या SIP अकाउंट में ऑटो-ट्रांसफर कर दें।
Image credits: Freepik
Hindi
मोबाइल सब्सक्रिप्शन और छोटे-छोटे खर्च भूल जाना
OTT, गेमिंग, फूड डिलीवरी, ये सभी मिलकर महीने में हजारों निकाल लेते हैं। नवंबर से अपने सभी ऑटो-डेबिट ऐप्स की जांच करें और जो काम के नहीं हैं उन्हें तुरंत कैंसिल करें।
Image credits: Getty
Hindi
फाइनेंशियल ट्रैकिंग न रखना
कई लोग खर्च का हिसाब नहीं रखते और महीने के आखिर में सोचते हैं, 'पैसा कहां गया?' कोई फ्री एक्सपेंस ट्रैकर ऐप या गूगल शीट बनाकर हर खर्च नोट करें। महीने के आखिर में खुद को रिपोर्ट दें
Image credits: Getty
Hindi
पैसे को सिर्फ खर्च का जरिया समझना
सैलरी सिर्फ जरूरतें पूरी करने के लिए नहीं, बल्कि वेल्थ क्रिएशन का जरिया भी है। इसका एक हिस्सा SIP या इमरजेंसी फंड में डालें। नवंबर से इसे आदत बनाएं, इससे पैसों की प्रॉब्लम दूर होगी