Hindi

2024 से पहले बदल लें अपनी ये Habits, अमीर बनने से कोई रोक नहीं पाएगा !

Hindi

युवाओं को अमीर नहीं बनने दे रही गलतियां

ज्यादातर युवा पैसों को लेकर अनुशासित नहीं रहते है, जो उन्हें अमीर बनने से रोक रही है। फर्स्ट टाइम अर्नर्स के साथ ही ये बातें हर किसी पर लागू होती हैं, इसलिए आदतों में बदलाव करें।

Image credits: freepik
Hindi

1. बिना काम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना खराब नहीं लेकिन गैर-जरूरी कामों के लिए इसका यूज करना गलता है। क्रेडिट कार्ड का यूज उन कामों में करना चाहिए, जहां फायदा हो रहा है या इनकम बन रही है।

Image credits: Getty
Hindi

2. देखा-देखी करना

दूसरों की देखा-देखी अनर्गल खर्च से बचना चाहिए। ज्यादातर यूथ इस गलती से अपना पैसे गंवा देते हैं। वे अपनी सैलरी से कई गुना बाइक या कार, कपड़ों पर खर्च करते हैं, जो गलत आदत है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. लग्जरी आइटम्स पर ज्यादा फोकस

जॉब शुरू करते ही सबसे पहले यूथ लग्जरी आइटम्स पर फोकस करते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं लेकिन ये आदत बन जाना ठीक नहीं होता है। इसकी वजह से फाइनेंशियल क्राइसिस आ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

4. पैसे बचाएं और सेविंग्स बढ़ाएं

पैसा कमाना शुरू करने के बाद से ही सेविंग्स न करना गलत हैबिट है। ऐशो-आराम में ज्यादा पैसा खर्च करना खराब है। ये आदत अमीर बनने से रोकती है। इसलिए पैसे बचाएं और निवेश करें।

Image credits: Getty
Hindi

5. दिखावे के चक्कर में न पड़ें

प्रीटेंड स्पेंडिंग यानी दिखावे में ज्यादा खर्च करना सबसे खतरनाक होता है। क्योंकि इसकी वजह से लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने लगते हैं, जो उनके अकाउंट को खाली कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

अमीर बनना है तो करें ये काम

एक्सपर्ट्स युवाओं को इन आदतों को बदलने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि नए साल से यूथ सोच समझकर खर्च करें और अपनी सेविंग्स बढ़ाएं, इससे उनके पास पैसों की कभी कमी नहीं होगी।

Image credits: Getty

कर्ज लेने में सबसे आगे हैं ये 10 राज्य, लिस्ट में आपका स्टेट तो नहीं?

एक ही दिन में इन 10 शेयरों ने किया मालामाल, जानें कितना हुआ मुनाफा

बेहद खूबसूरत है बिड़ला की छोटी बेटी, जानें कहां चमकाया भारत का नाम

शेयर बाजार के 10 सबसे महंगे Stock, कीमत सुन चकरा जाएगा दिमाग