Hindi

फ्राइडे को फायर बन सकते हैं 5 पेनी स्टॉक्स, कीमत 25 रुपए से भी कम

Hindi

1. VEER Energy Price

गुरुवार को वीर एनर्जी के शेयर में 20% की तेजी के साथ 24.56 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इस शेयर में बायर्स बने हैं, जो शुक्रवार को भी कंटीन्यू रह सकते हैं। इस शेयर पर नजर रखना चाहिए।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

2. Cinevista Ltd Price

29 अगस्त को सिनेविस्टा लिमिटेड के शेयर में 10 परसेंट का उछाल आया। यह शेयर 19.52 रुपए के लेवल पर बंद हुए। शुक्रवार को भी इस शेयर में तेजी बनी रह सकती है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

3. Vishwaraj Sugar Price

गुरुवार को विश्वराजा शुगर के शेयर में भी 10% का उछाल आया है। अपर सर्किट के बीच यह शेयर 18.21 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार को भी खरीदारी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

4. Quasar India Price

गुरुवार को क्वासर इंडिया का स्टॉक 15.60% की तेजी के साथ 17.00 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में शुक्रवार को भी तेजी बरकरार रह सकता है, क्योंकि बायर्स की दिलचस्पी बनी हुई है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

5. NEO Infracon Price

29 अगस्त को नियो इंफ्राकॉन के शेयर में 10 परसेंट का उछाल आया। स्टॉक 17.69 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार को भी बायर्स की दिलचस्पी इसमें देखने को मिल सकती है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

गुरुवार को शेयर मार्केट का हाल

शेयर बाजार में गुरुवार 29 अगस्त को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 82,285 और निफ्टी ने 25,192 का नया ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान स्मॉलकैप इंडेक्स में 403 अंक की गिरावट आई।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@Zivlex