Hindi

25 OCT : शुक्रवार को 5 शेयर देंगे शुभ समाचार, इन 2 में हलचल ! रखें नजर

Hindi

1. Godrej Consumer

सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजे कंपनी ने जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 491.31 करोड़ हो गया है। आय 3,663.3 करोड़ रुपए है।

Image credits: Facebook
Hindi

2. DCB Bank

सितंबर में समाप्त तिमाही में बैंक का मुनाफा 22.6% बढ़कर 155.5 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक की NII 7% बढ़कर 509.2 करोड़ रुपए पहुंच गई है, जो एक साल पहले 475.7 करोड़ थी।

Image credits: Freepik
Hindi

3. IEX

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28.8% बढ़कर 106.8 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, कंपनी की आय 28.3% बढ़कर 129.2 करोड़ रुपए हो गई है, जो एक साल पहले 108.5 करोड़ पर था।

Image credits: Getty
Hindi

4. Cyient

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 24.5% बढ़कर 179.1 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कंपनी की आय तिमाही आधार पर 10.3% बढ़कर 1,849.1 करोड़ रुपए हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

5. Dixon Tech

सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 411.7 करोड़ रुपए का रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 113 करोड़ था। कंपनी की आय 4,942 करोड़ बढ़कर 11,534.1 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

6. IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में बैंक का मुनाफा 39.4% गिरकर 1,325.5 करोड़ पर आ गया है, हालांकि, नेट इंट्रेस्ट इनकम बढ़ी है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Petronet LNG

सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 25.8 गिरकर 847.6 करोड़ पर आ गया है, जो जून 2024 समाप्त तिमाही में 1,142 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय में 2.9% गिरी है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@dienfauh