इस दिवाली मां लक्ष्मी भर देंगी तिजोरी! बस खरीदकर रख लें 7 STOCKS
Business News Oct 24 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. Tata Power Share
ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने टाटा पॉवर के शेयर में बाय की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 500-520 रुपए दिया है। 24 अक्टूबर को शेयर 437 रुपए पर बंद हुआ है। 18% तक रिटर्न मिल सकता है
Image credits: Getty
Hindi
2. M&M Share
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर चॉइस ब्रोकिंग ने खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3240-3400 रुपए दिया है। 24 अक्टूबर को शेयर 2,834.90 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik
Hindi
3. Oberoi Realty Share
ओबेरॉय रियलिटी पर भी चॉइन ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2200-2400 रुपए दिया है। 24 अक्टूबर 2024 को शेयर 1,983.6 रुपए पर बंद हुआ। करीब 23% तक रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
4. NCC Share
एनसीसी शेयर पर भी चॉइस ब्रोकिंग ने बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 345-360 रुपए दिया है। 24 अक्टूबर को शेयर 288.45 रुपए पर बंद हुआ। यहां से शेयर 25% तक रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
5. Grasim Share
चॉइस ब्रोकिंग ने ग्रासिम के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3000-3100 रुपए दिया है। 24 अक्टूबर को शेयर 2,670 रुपए पर बंद हुआ। मतलब 18% तक रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
6. Piramal Enterprise Share
ब्रोकरेज फर्म अरिहंत कैपिटल दिवाली पिक्स के लिए पिरामल एंटरप्राइजेज को चुना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,445 रुपए दिया है। 24 अक्टूबर को शेयर 1,051.75 रुपए है।
Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi
7. Sheela Foam Share
ब्रोकरेज फर्म अरिहंत कैपिटल ने Sheela Foam का टारगेट प्राइस अगली दिवाली तक 2,614 रुपए बताया है। इस शेयर से करीब 210% का रिटर्न मिल सकता है। अभी शेयर 839 रुपए है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।