Hindi

Waaree Energies IPO Allotment Status : शेयर अलॉट हुए या नहीं, चेक करें

Hindi

वारी एनर्जीज आईपीओ लिस्टिंग

शेयर बाजार में वारी एनर्जीज का आईपीओ 28 अक्‍टूबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा। इसकी लिस्टिंग के दिन हर शेयर पर 1,480 रुपए की कमाई के संकेत मिल रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Waaree Energies Share Price

वारी एनर्जीज शेयर की लिस्टिंग अनुमान 2,983 रुपए प्रति शेयर है, जो प्राइस बैंड की तुलना में 98.47% ज्यादा है, मतलब निवेशकों का पैसा डबल हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Waaree Energies IPO Subscription

वारी एनर्जीज IPO अंतिम दिन तक 79.44 गुना तक भरा। रिटेल कैटेगरी में IPO को 11.27 गुना सब्‍सक्राइब किया गया। QIB में 215.03 गुना और 65.25 गुना NII कैटेगरी में बुकिंग हुई थी।

Image credits: Getty
Hindi

Waaree Energies IPO Allotment Date

वारी एनर्जीज IPO अलॉटमेंट 24 अक्‍टूबर को हो सकते हैं। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे तो उनके अकाउंट में पैसे इसी दिन वापस आ सकते हैं। 28 अक्‍टूबर को मार्केट में इसकी एंट्री होगी

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

Waaree Energies IPO Allotment Status Check-1

BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इश्यू टाइप में 'इक्विटी' सेलेक्ट करें। ड्रॉप-डाउन मेनू से Waaree Energies IPO चुनकर एप्लीकेशन और पैन नंबर डालें और Submit पर क्लिक कर दें।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Waaree Energies IPO Allotment Status Check-2

वारी एनर्जीज आईपीओ का रजिस्ट्रार Link Intime India Private Limited ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Waaree Energies IPO Allotment Status Online

रजिस्ट्रार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ड्रॉपबॉक्स से IPO सेलेक्ट करें, अगर शेयरों का अलॉटमेंट हुआ है तो कंपनी का नाम दिखेगा, फिर क्लिक करना होगा। प्रॉसेस फॉलो कर सबमिट पर क्लिक करें

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@ImageSeller