Hindi

इन 8 शेयर पर लट्टू हुए विदेशी निवेशक, धड़ाधड़ लगा रहे पैसा,जानें क्यों

Hindi

1. TCS

FIIs ने टीसीएस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। एक्सचेंज पर जारी जानकारी के अनुसार, जून 2024 में हिस्सेदारी 12.35% थी, जो 30 सितंबर 2024 तक बढ़कर 12.66% हो गई।

Image credits: social media
Hindi

2. Infosys Ltd

इंफोसिस में भी विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। एक्सचेंज पर जारी जानकारी के अनुसार, जून 2024 में हिस्सेदारी 32.74% थी, जो 30 सितंबर 2024 तक बढ़कर 33.28% हो गई।

Image credits: social media
Hindi

3. Tech Mahindra Ltd

टेक महिंद्रा में FIIs की हिस्सेदारी जून 2024 में 23.37% थी,जो 30 सितंबर 2024 तक बढ़कर 23.67% हो गई है।5 तिमाही के बाद ये पहला मौका है जब विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी इसमें बढ़ी है

Image credits: Freepik
Hindi

4. Wipro

विप्रो में भी एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़ी है। एक्सचेंज पर जारी जानकारी के अनुसार, जून 2024 में हिस्सेदारी 7.12% थी, जो 30 सितंबर 2024 तक बढ़कर 7.27% हो गई।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5. HCL Technologies Ltd

इस लिस्ट में अगली कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी है, जिसमें जून 2024 में हिस्सेदारी 18.45% थी, जो 30 सितंबर 2024 तक बढ़कर 18.67% हो गई।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

6. LTIMindtree Ltd

एक्सचेंज पर जारी जानकारी के अनुसार, एलटीआई माइंड ट्री में विदेशी निवेशकों की जून 2024 में हिस्सेदारी 7.28% थी, जो 30 सितंबर 2024 तक बढ़कर 7.39% हो गई। DII ने भी खूब खरीदी की।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

7. Persistent Systems Ltd

इस कंपनी में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि जून 2024 में हिस्सेदारी 22.55% थी, जो 30 सितंबर 2024 तक बढ़कर 23.34% हो गई।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

8. Coforge Ltd

इस कंपनी में जून 2024 में FIIs की हिस्सेदारी 41.43 परसेंट थी, जो 30 सितंबर 2024 तक बढ़कर 42.09 परसेंट हो गई है। इस कंपनी में DIIs की हिस्सेदारी सितंबर में बढ़कर 48.15% हो गई है।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Tenso

ईशा-आकाश के जन्म के समय कहां थे मुकेश अंबानी, किसने दी पहली खुशखबरी

23 Oct: 11% से ज्यादा उछला IT शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई बल्ले-बल्ले

बड़े छुपे रुस्तम हैं 7 STOCKS, दिवाली तक पास तो आएगा दनादन रिटर्न!

Gold Price Today : यूपी-बिहार से गुजरात-राजस्थान तक..सोने का आज का रेट