Hindi

बिना कुछ किए कमाओ फ्री फंड का पैसा, अगले हफ्ते Dividend देंगी कंपनियां

Hindi

1. ABB India Ltd

28 अप्रैल से 2 मई 2025 तक डिविडेंड देने में सबसे ज्यादा पैसा ABB इंडिया बांटेगी। निवेशकों को हर शेयर पर 33.50 रु का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 2 मई, पेमेंट डेट 3 मई है।

Image credits: Getty
Hindi

2. HCL Technologies Ltd

HCL टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को हर शेयर पर 18 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट और पेमेंट की तारीख 28 अप्रैल 2025 है। मतलब इस तारीख से पहले शेयर है तो फ्री का पैसा मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

3. Vesuvius India Ltd

वेसुवियस इंडिया भी अपने शेयरधारकों को 14.50 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। जिसकी रिकॉर्ड डेट 30 अप्रैल और पेमेंट डेट 1 मई 2025 है।

Image credits: freepik@jcomp
Hindi

4. 360 ONE WAM Ltd

360 वन वाम लिमिटेड कंपनी अपने निवेशकों को 6 रुपए का फाइनल डिविडेंड देगी। जिसकी रिकॉर्ड और पेमेंट डेट 29 अप्रैल, 2025 है।

Image credits: Getty
Hindi

5. Tanla Platforms Ltd

टानला प्लेटफार्म लिमिटेड के निवेशकों को अगले हफ्ते 6 रुपए का डिविडेंड मिलेगा। रिकॉर्ड और पेमेंट डेट 30 अप्रैल, 2025 है।

Image credits: Getty
Hindi

6. Gujarat Intrux Ltd

गुजरात इंट्रक्स लिमिटेड में पैसा लगाने वालों के पास भी 10 रुपए का डिविडेंड पाने का मौका है। इसकी रिकॉर्ड डेट 2 मई, 2025 है और इसी दिन निवेशकों के खाते में पैसे भी आ जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

7. KSB Ltd

केएसबी लिमिटेड भी अपने निवेशकों को 4 रुपए का डिविडेंड अगले हफ्ते देगी। रिकॉर्ड और पेमेंट डेट 2 मई, 2025 है।

Image credits: Getty
Hindi

8. Mold-Tek Packaging Ltd

मोल्ड-टेक पैकेजिंग लिमिटेड के निवेशकों को प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड मिलेगा। रिकॉर्ड और पेमेंट डेट 2 मई, 2025 है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Forbes Precision Tools and Machine Parts Ltd

फोर्ब्स प्रिसिजन टूल्स एंड मशीन पार्ट्स लिमिटेड भी अगले हफ्ते अपने निवेशकों को 5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। रिकॉर्ड और पेमेंट डेट 2 मई है।

Image credits: Freepik
Hindi

डिस्‍क्‍लेमर

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

सोने पर डिस्काउंट! वीकेंड पर सस्ता हुआ Gold, जानें आज कितना गिरा भाव

Petrol-Diesel : किन शहरों में तेल की कीमत ₹100 से नीचे? देखें लिस्ट

इंश्योरेंस स्टॉक में पैसा लगाएं और पाएं ₹300 का जबरदस्त प्रॉफिट!

दूल्हे की चेन या दुल्हन के कंगन सब सस्ता! आज इतना गिरा Gold Rate