28 अप्रैल से 2 मई 2025 तक डिविडेंड देने में सबसे ज्यादा पैसा ABB इंडिया बांटेगी। निवेशकों को हर शेयर पर 33.50 रु का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 2 मई, पेमेंट डेट 3 मई है।
HCL टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को हर शेयर पर 18 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट और पेमेंट की तारीख 28 अप्रैल 2025 है। मतलब इस तारीख से पहले शेयर है तो फ्री का पैसा मिलेगा।
वेसुवियस इंडिया भी अपने शेयरधारकों को 14.50 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। जिसकी रिकॉर्ड डेट 30 अप्रैल और पेमेंट डेट 1 मई 2025 है।
360 वन वाम लिमिटेड कंपनी अपने निवेशकों को 6 रुपए का फाइनल डिविडेंड देगी। जिसकी रिकॉर्ड और पेमेंट डेट 29 अप्रैल, 2025 है।
टानला प्लेटफार्म लिमिटेड के निवेशकों को अगले हफ्ते 6 रुपए का डिविडेंड मिलेगा। रिकॉर्ड और पेमेंट डेट 30 अप्रैल, 2025 है।
गुजरात इंट्रक्स लिमिटेड में पैसा लगाने वालों के पास भी 10 रुपए का डिविडेंड पाने का मौका है। इसकी रिकॉर्ड डेट 2 मई, 2025 है और इसी दिन निवेशकों के खाते में पैसे भी आ जाएंगे।
केएसबी लिमिटेड भी अपने निवेशकों को 4 रुपए का डिविडेंड अगले हफ्ते देगी। रिकॉर्ड और पेमेंट डेट 2 मई, 2025 है।
मोल्ड-टेक पैकेजिंग लिमिटेड के निवेशकों को प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड मिलेगा। रिकॉर्ड और पेमेंट डेट 2 मई, 2025 है।
फोर्ब्स प्रिसिजन टूल्स एंड मशीन पार्ट्स लिमिटेड भी अगले हफ्ते अपने निवेशकों को 5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। रिकॉर्ड और पेमेंट डेट 2 मई है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।