Hindi

पोर्टफोलियो का 'पावर बूस्टर' है अडानी का शेयर! 5 साल में 1315% रिटर्न

Hindi

अडानी पावर लिमिटेड का भाव

अडानी पावर का शेयर शुक्रवार में नया रिकॉर्ड हाई बनाया। अडानी ग्रुप का यह स्टॉक (Adani Power share Price) 797.50 रुपए के लेवल पर पहुंच गया, बाद में करीब 755 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

अडानी पावर का एमकैप

शुक्रवार को शेयरों में आई तेजी से अडानी पावर का मार्केट कैप बढकर 2.92 लाख करोड़ रुपए हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में 19.58 करोड़ मूल्‍य के 2.74 लाख स्टॉक्स खरीदे-बेचे गए।

Image credits: freepik
Hindi

अडानी पावर शेयर का रिटर्न

इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने 3 साल में निवेशकों को 670 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। कई ब्रोकरेज हाउस ने इसमें अभी तेजी आने का अनुमान लगाया है।

Image credits: freepik
Hindi

अडानी पावर शेयर में कितना दम

Adani Power स्‍टॉक का रिलेटिव स्‍ट्रेंथ इं‍डेक्‍स (RSI) अभी 67.1 है। जिससे पता चलता है कि शेयर न ओवरबॉट और ना ही ओवरसोल्‍ड जोन में है। अभी यह बुलिश जोन में कारोबार कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

Adani Power Share का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म स्‍टॉक्‍सबॉक्‍स के टेक्निकल एनालिस्‍ट कुशल गांधी ने अडानी पावर पर दांव की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 790 रुपए तय किया है। 655 रुपए पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है

Image credits: our own
Hindi

अडानी पावर स्टॉक खरीदने की सलाह

ब्रोकरेज फर्म Samco Securities भी अडानी पावर के शेयरों पर बुलिश है। निवेशकों को बाय ऑन डिप स्ट्रैटजी अपनाने कोकहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि बिजली डिमांड पूरी करने में कंपनी बढ़ेगी

Image credits: Getty
Hindi

अडानी पावर का मल्टीबैगर्स रिटर्न

अडानी पावर के शेयर ने 5 साल में 1,315% और 3 साल में 670 परसेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में ही इस शेयर ने 197 परसेंट की छलांग लगाई है।

Image credits: freepik
Hindi

अडानी पावर का 1 महीने का रिटर्न

साल 2024 में अब तक अडानी पावर का स्टॉक 44 परसेंट तक का रिटर्न दे चुका है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 24 फीसदी की तेजी आई है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत को दी ऐसी सीख, जिसे हर पिता को जाननी चाहिए

गर्मी का सितम या चुनावी मौसम, 44,000 Cr की गाड़ियों की पूछ नहीं, क्यों?

Gold Price : बनारस से लेकर बंगाल तक सोना सस्ता, जानिए आज का रेट

पटना में 105 रुपए लीटर मिल रहा पेट्रोल, जानिए आज अपने शहर का रेट