Hindi

5 डिफेंस स्टॉक्स में दिख रहा दम, 1 साल में दे सकते हैं धांसू रिटर्न

Hindi

1. Azad Engineering Share Price Target

आजाद इंजीनियरिंग को लेकर ICICI सिक्योरिटीज ने बाय रेटिंग दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,450 रुपए तय किया है। अभी यह शेयर 1,643.10 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

आजाद इंजीनियरिंग शेयर का रिटर्न

इस तरह मौजूदा भाव से यह करीब 50 प्रतिशत तक उछल सकता है। पिछले एक साल में इस स्टॉक 140 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Zen Technologies Share

जेन टेक्नोलॉजिस को भी ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने खरीदने की सलाह दी है। इसक शेयर का टारगेट प्राइस 2,000 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik
Hindi

जेन टेक्नोलॉजीस शेयर का भाव

गुरुवार को यह शेयर गिरावट के साथ 1,701.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मतलब मौजूदा भाव से यह करीब 18% का रिटर्न दे सकता है। 1 साल में 170% का मुनाफा निवेशकों को मिला है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Dynamatic Technologies Share

इस शेयर का टारगेट प्राइस ICICI सिक्योरिटीज ने 10,250 रुपए रखा है। अपने मौजूदा भाव से यह शेयर 44% ऊपर जा सकता है। पिछले एक साल में 65% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Astra Microwave Share

ICICI सिक्योरिटीज ने Astra Microwave को भी बाय करने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 935 रुपए तय किया है। पिछले एक साल में शेयर ने 140 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

5. Solar Industries Stock

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 13,250 रुपए रखा है। पिछले एक साल में शेयर ने 180% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

1st August: पहले ही दिन रॉकेट बने 10 शेयर,पैसा लगाने वाले खुशी से झूमे

1st August : दिल्ली से यूपी तक सोना महंगा, जानें कहां कितने बढ़े दाम

August Rule Change: 1 अगस्त से होने जा रहे 7 बड़े बदलाव, ढीली होगी जेब

1 साल में रिटर्न मशीन बन जाएंगे 8 BANK STOCKS, खूब कराएंगे कमाई !