August Rule Change: 1 अगस्त से होने जा रहे 7 बड़े बदलाव, ढीली होगी जेब
Business News Aug 01 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:FREEPIK
Hindi
1- ITR भरने पर लगेगी पेनल्टी
1 अगस्त से ITR फाइल करने वालों को जुर्माना भरना होगा। आईटीआर की लास्ट डेट 31 जुलाई थी। जिनकी इनकम 5 लाख से ज्यादा है उन्हें 5 हजार और जिनकी कम है उन्हें 1000 जुर्माना लगेगा।
Image credits: FREEPIK
Hindi
2- HDFC क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पर ज्यादा चार्ज
HDFC बैंक अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स से थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स जैसे PayTM, MobiKwik के जरिये किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजैक्शन पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज वसूलेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
3- Fastag के नियमों में बदलाव
1 अगस्त से Fastag के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसके तहत 1 अगस्त से 31 अक्टूबर, 2024 के बीच KYC प्रॉसेस पूरी करनी होगी। साथ ही 5 साल पुराने फास्टैग को भी बदलकर नया लेना होगा।
Image credits: Social media
Hindi
4- कम हो जाएगी Google Map सर्विस की फीस
1 अगस्त से गूगल मैप भारत में अपने नियमों में बदलाव कर रहा है। इसके मुताबिक गूगल मैप ने अपना सर्विस चार्ज 70% तक घटा दिया है। साथ ही अब सर्विस का पेमेंट डॉलर की जगह रुपए में लेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
5- पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमतों में बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं। 1 अगस्त को इनमें चेंज हो सकता है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
6- ATF और CNG-PNG की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन और सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। ATF के दाम में इससे पहले अप्रैल में कटौती की गई थी।
Image credits: FREEPIK
Hindi
7- अगस्त में कुल 13 दिन बंद रहेंगे Bank
अगस्त में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये अवकाश अलग-अलग शहरों के हिसाब से रहेगा। 6 दिन शनिवार-रविवार के चलते जबकि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और 15 अगस्त की वजह से 7 दिन बैंक बंद रहेंगे।