चाहिए धांसू रिटर्न तो खरीदकर रख लें 7 एनर्जी स्टॉक्स, खूब होगा मुनाफा!
Hindi

चाहिए धांसू रिटर्न तो खरीदकर रख लें 7 एनर्जी स्टॉक्स, खूब होगा मुनाफा!

1. IOCL Share
Hindi

1. IOCL Share

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के 10 अंकों की एवरेज रेटिंग के साथ होल्ड करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि स्टॉक अपने निवेशकों को 1 साल में 37.7% तक रिटर्न दे सकता है।

Image credits: X Twitter
2. BPCL Share
Hindi

2. BPCL Share

इस शेयर को लेकर भी एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। इसे होल्ड करने की सलाह दी है। इसे 9 अंकों की एवरेज रेटिंग दी है। इस शेयर से 35% तक का मुनाफा दे सकता है।

Image credits: freepik
3. Reliance Industries Share
Hindi

3. Reliance Industries Share

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टॉक को एक्सपर्ट्स ने 8 अंकों की एवरेज रेटिंग के साथ बाय की सलाह दी है। यह स्टॉक 25.2% तक का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

4. Adani Energy Solutions Share

इस शेयर को स्ट्रॉन्ग बाय के साथ इसे 4 अंकों की एवरेज रेटिंग दी है। उनका कहना है कि आने वाले साल में स्टॉक निवेशकों को 21.8% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

5. NTPC Share

एनटीपीसी शेयर को एक्सपर्ट्स ने 7 अंक की रेटिंग देते हुए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर से आने वाले साल में 21.6% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

6. कोल इंडिया शेयर

इस शेयर को एक्सपर्ट्स ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। उनका मानना है कि आने वाले साल में स्टॉक 17.7% तक रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

7. ONGC Share

कंपनी के स्टॉक को बाय रेटिंग देते हुए एक्सपर्ट्स ने खरीदने की सलाह दी है। आने वाले 1 साल में यह स्टॉक 17.5% का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@pressfoto

₹5 के पेनी स्टॉक में जबरदस्त उछाल, जानें निवेशकों को क्यों भा रहा शेयर

31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न भरने के हैं चार फायदे, यहां जानिए

दिल्ली में 69 हजार पर पहुंचा सोना, जानें अपने सिटी में आज गोल्ड रेट

Mutual Fund : SIP से बनाना है मोटा पैसा, नोट कर लें 10 Points