बुधवार को शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड के शेयर (Shah Metacorp Ltd Share) पर निवेशक फिदा हैं। आज 5.05 रुपए से 8% बढ़कर शेयर 5.43 रुपए पर पहुंचे, जो खबर लिखे जाने तक 5.29 रु. पर हैं।
इस स्टॉक का 52 वीक हाई 5.55 रुपए और लो 2.51 रुपए है। शेयर में तेजी की वजह 1 अगस्त को होने वाली इसकी जून तिमाही की मीटिंग है। जिसमें कंपनी का PAT 1,700% से ज्यादा बढ़ा है।
गुरुवार को होने वाली कंपनी की बैठक में बोर्ड मेंबर्स प्रत्येक 1 रुपए की कीमत वाले 14,30,00,000 इक्विटी शेयरों के साथ अतिरिक्त 44.5 मिलियन इक्विटी शेयरों के आवंटन पर फैसला करेंगे।
शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड एक कर्ज फ्री कंपनी बन गई है। उस पर अब किसी तरह का कर्ज नहीं है। कंपनी ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सभी बकाये पूरी तरह खत्म कर दिए हैं।
शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड 1999 में स्थापित हुई थी। यह स्टेनलेस स्टील और माइल्ड स्टील लंबे प्रोडक्ट्स में एक्सपर्ट है। इसका निर्माण, निर्यात और सप्लाई करती है।
कंपनी की स्टेनलेस-स्टील में समान कोण बार, चमकदार बार, फ्लैट बार, फ्लैट, सिल्लियां शामिल हैं। जिनका इस्तेामाल पुलों, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, टावर, निर्माण, रेलवे, पवन चक्की में होता है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।