₹5 के पेनी स्टॉक में जबरदस्त उछाल, जानें निवेशकों को क्यों भा रहा शेयर
Hindi

₹5 के पेनी स्टॉक में जबरदस्त उछाल, जानें निवेशकों को क्यों भा रहा शेयर

शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड शेयर
Hindi

शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड शेयर

बुधवार को शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड के शेयर (Shah Metacorp Ltd Share) पर निवेशक फिदा हैं। आज 5.05 रुपए से 8% बढ़कर शेयर 5.43 रुपए पर पहुंचे, जो खबर लिखे जाने तक 5.29 रु. पर हैं।

Image credits: freepik
शाह मेटाकॉर्प शेयर में तेजी क्यों
Hindi

शाह मेटाकॉर्प शेयर में तेजी क्यों

इस स्टॉक का 52 वीक हाई 5.55 रुपए और लो 2.51 रुपए है। शेयर में तेजी की वजह 1 अगस्त को होने वाली इसकी जून तिमाही की मीटिंग है। जिसमें कंपनी का PAT 1,700% से ज्यादा बढ़ा है।

Image credits: freepik
Shah Metacorp Ltd  की बैठक
Hindi

Shah Metacorp Ltd की बैठक

गुरुवार को होने वाली कंपनी की बैठक में बोर्ड मेंबर्स प्रत्येक 1 रुपए की कीमत वाले 14,30,00,000 इक्विटी शेयरों के साथ अतिरिक्त 44.5 मिलियन इक्विटी शेयरों के आवंटन पर फैसला करेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

Shah Metacorp Ltd पर कितना कर्ज

शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड एक कर्ज फ्री कंपनी बन गई है। उस पर अब किसी तरह का कर्ज नहीं है। कंपनी ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सभी बकाये पूरी तरह खत्म कर दिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड क्या करती है

शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड 1999 में स्थापित हुई थी। यह स्टेनलेस स्टील और माइल्ड स्टील लंबे प्रोडक्ट्स में एक्सपर्ट है। इसका निर्माण, निर्यात और सप्लाई करती है।

Image credits: freepik
Hindi

शाह मेटाकॉर्प लिमिटेड के प्रोडक्ट्स कहां इस्तेमाल होते हैं

कंपनी की स्टेनलेस-स्टील में समान कोण बार, चमकदार बार, फ्लैट बार, फ्लैट, सिल्लियां शामिल हैं। जिनका इस्तेामाल पुलों, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, टावर, निर्माण, रेलवे, पवन चक्की में होता है

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न भरने के हैं चार फायदे, यहां जानिए

दिल्ली में 69 हजार पर पहुंचा सोना, जानें अपने सिटी में आज गोल्ड रेट

Mutual Fund : SIP से बनाना है मोटा पैसा, नोट कर लें 10 Points

मिनिमम बैलेंस के नाम पर किस बैंक ने वसूली सबसे ज्यादा रकम, देखें List