Hindi

शेयर मार्केट गिरने पर भी नहीं होगा लॉस, 7 बातों का रखें ध्यान

Hindi

1. SIP से करें निवेश

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्टॉक मार्केट में एकमुश्त निवेश की बजाय एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहिए। इससे बाजार के उतार-चढ़ाव में भी रिस्क कम होगा और कई बार तो फायदा भी मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. इस तरह बनाएं पोर्टफोलियों

पोर्टफोलियो में विविधता लानी चाहिए। इससे गिरावट में भी कम जोखिम रहता है। अलग-अलग एसेट में निवेश करने से एक में गिरावट और दूसरे में तेजी से नुकसान कम से कम होगा।

Image credits: freepik
Hindi

3. एक्सपर्ट्स की सलाह लें

जब एक साथ कई जगह निवेश करते हैं तो उसे नियमित ट्रैक करते रहें। अगर आपके पास इस ट्रैक करने का समय नहीं तो इसके लिए बाजार एक्सपर्ट्स की सलाह लें।

Image credits: freepik
Hindi

4. घबराएं नहीं, धैर्य रखें

शेयर बाजार में कभी तेजी तो कभी गिरावट हो सकती है। बाजार गिरने पर घबराकर अपने स्टॉक्स को बेचने से बचें। अच्छे शेयर अक्सर लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

5. लॉस में कभी न बेचे स्टॉक्स

शेयर बाजार में पैसा लगाया है और नुकसान हुआ है तो इस वक्त शेयर बेचने से बचना चाहिए। लॉन्ग टर्म में मार्केट में रिकवरी होने से नुकसान काफी हत तक कवर हो सकता है औऱ मुनाफा हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

6. स्टॉक बास्केट आएगा काम

स्टॉक बास्केट में आप कुछ शेयर्स का बास्केट बनाकर सभी में निवेश करते हैं। इससे अलग-अलग पैसे लगाकार रिस्क को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

7. अनुशासन सबसे जरूरी

लॉन्ग टर्म में निवेश कर रहे हैं तो पोर्टफोलियो में बार-बार बदलाव न करें। बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान भी अनुसाशन बनाए रखे और बदलाव की जरूरत लगे तो छोटे-मोटे बदलाव करें।

Image credits: freepik
Hindi

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik