अक्षय तृतीया पर नहीं खाएंगे धोखा, सोना लेते समय 7 बातों का रखें ध्यान
Business News May 10 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
1.
गोल्ड ज्वैलरी खरीदते वक्त मेकिंग चार्ज की पूरी जानकारी रखें। कई ज्वेलर्स अक्षय तृतीया पर आकर्षित करने मेकिंग चार्ज पर 50% तक का छूट देते हैं, ऐसे में गहनों में मोलभाव जरूर करें।
Image credits: Getty
Hindi
2
गहने खरीदने से पहले सोने की शुद्धता चेक करें। बिना 6 डिजिट हॉलमार्क के ज्वेलर्स सोने के गहने नहीं बेच सकते हैं। इस अल्फान्यूमेरिक कोड से उस ज्वैलरी की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
3
आजकल सोने में काफी ज्यादा मिलावट हो रही है। इसलिए असली की पहचान करके ही खरीदें। सोने के गहने और सिक्कों पर उसकी शुद्धता लिखी होती है। हॉलमार्क और शुद्धता अंकित वाला सोना की लें।
Image credits: Getty
Hindi
4
सोने की कोई भी आइटम खरीदें तो उसका बिल जरूर लें। ज्वैलरी शॉप पर कितनी भी छूट क्यों न मिले, लेकिन बिल न छोड़ें। इसमें कीमत, शुद्धता, वजन की हर जानकारी दी होती है, जो काम आती है।
Image credits: Freepik
Hindi
5
जब सोना खरीदने जाएंगे तो आपको 24, 22, 18 और 16 कैरेट तक का गोल्ड दिखाया जाएगा। जितनी ज्यादा शुद्धता, उतनी ज्यादा सोने की कीमत होती है। इसकी जांच जरूर करें।
Image credits: Getty
Hindi
6
ज्वैलरी बनाने के लिए अक्सर 22 या 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है। जिसकी कीमत 24 कैरेट से कम होती है। ऐसे में ज्वैलर्स आपको 24 कैरेट के दाम में कम कैरेट के गहने दे सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
7
सोने की शुद्धता के लिए कैरेट और डायमंड के लिए कैरट का इस्तेमाल होता है। कई बार लोग इसमें धोखा खाकर खुद का नुकसान करवा बैठते हैं, ऐसे में इस बात का भी ध्यान रखें।