चंद घंटों में डूबे 7 लाख करोड़, जानें अभी और कितना गिरेगा शेयर बाजार
Business News May 09 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
कुछ दिनों से लगातार नीचे जा रहा शेयर बाजार
शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से लगातार नीचे जा रहा है। 9 मई यानी गुरुवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। सेंसेक्स 1062 जबकि निफ्टी 345 अंक लुढ़क गए।
Image credits: Getty
Hindi
चंद घंटो में निवेशकों के साढ़े 7 लाख करोड़ रुपए स्वाहा
9 मई की गिरावट में सिर्फ चंद घंटों के भीतर ही निवेशकों के 7.6 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि बाजार की गिरावट कब थमेगी?
Image credits: Getty
Hindi
BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 393.73 लाख करोड़ रुपए
9 मई यानी गुरुवार को BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.5 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.73 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे पहले 8 मई को यह 400 लाख करोड़ रुपये था।
Image credits: freepik
Hindi
6 दिन में निवेशकों ने 15.3 लाख करोड़ रुपए गंवाए
मई महीने की बात करें तो सिर्फ 6 दिन में निवेशकों ने शेयर बाजार में 15.3 लाख करोड़ रुपये डुबोए हैं। यानी इस दौरान BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप काफी नीचे आ चुका है।
Image credits: freepik
Hindi
जानें क्या है शेयर मार्केट में गिरावट की सबसे बड़ी वजह
मार्केट में गिरावट की सबसे बड़ी वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली है। मई के पिछले 5 कारोबारी सत्रों में FII ने जमकर बिकवाली की है।
Image credits: freepik
Hindi
मई में FII ने 15,863 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
मई में FII ने करीब 15,863 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि FII की बिकवाली अभी कुछ दिन और जारी रह सकती है, जिसके चलते गिरावट देखने को मिल सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
DII ने 11,057 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 11,057 करोड़ रुपये की खरीदारी कर इस गिरावट को काफी हद तक थामने का प्रयास किया है। हालांकि, FII की बिकवाली खरीदारी पर भारी पड़ रही है।