शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से लगातार नीचे जा रहा है। 9 मई यानी गुरुवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। सेंसेक्स 1062 जबकि निफ्टी 345 अंक लुढ़क गए।
9 मई की गिरावट में सिर्फ चंद घंटों के भीतर ही निवेशकों के 7.6 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि बाजार की गिरावट कब थमेगी?
9 मई यानी गुरुवार को BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.5 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.73 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे पहले 8 मई को यह 400 लाख करोड़ रुपये था।
मई महीने की बात करें तो सिर्फ 6 दिन में निवेशकों ने शेयर बाजार में 15.3 लाख करोड़ रुपये डुबोए हैं। यानी इस दौरान BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप काफी नीचे आ चुका है।
मार्केट में गिरावट की सबसे बड़ी वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली है। मई के पिछले 5 कारोबारी सत्रों में FII ने जमकर बिकवाली की है।
मई में FII ने करीब 15,863 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि FII की बिकवाली अभी कुछ दिन और जारी रह सकती है, जिसके चलते गिरावट देखने को मिल सकती है।
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 11,057 करोड़ रुपये की खरीदारी कर इस गिरावट को काफी हद तक थामने का प्रयास किया है। हालांकि, FII की बिकवाली खरीदारी पर भारी पड़ रही है।