अरबों के महल में रहने वाली सिंधिया की बेटी करती हैं नौकरी, जानें कहां?
Business News May 09 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:social media
Hindi
अनन्या राजे सिंधिया कौन
राजघराने से संबंध रखने वाली अनन्या राजे सिंधिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की बेटी हैं। अपनी सादगी के लिे जानी जाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पहली बार कब चर्चा में आईं
अनन्या राजे सिंधिया पहली बार साल 2018 में चर्चा में तब आईं, जब उन्होंने पेरिस फैशन शो 'ले बाल' में हिस्सा लिया। इसके बाद उनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हुए। तब उनकी उम्र महज 16 साल थी।
Image credits: google
Hindi
खूबसूरती और सादगी के चर्चे
'ले बॉल' में पार्टिसिपेट कर अनन्या राजे सिंधिया ने पहली बार किसी सोशल इवेंट हिस्सा लिया। तब उनके भाई महाआर्यमन भी साथ थे। इस इवेंट में अपनी ड्रेस और सादगी को लेकर सुर्खियों में थीं
Image credits: social media
Hindi
अनन्या राजे का घर कहा है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या राजे के पिता ज्योतिरादित्य का ग्वालियर में जय विलास महल है, जो 124771 वर्ग फुट में बना है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 4,000 करोड़ रुपए है।
Image credits: Ananya Raje Scindia facebook
Hindi
अनन्या राजे सिंधिया का एजुकेशन
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या राजे सिंधिया की स्कूलिंग दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से पूरी हुई है। इसके बाद आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री ली हैं।
Image credits: social media
Hindi
कहां जॉब करती हैं सिंधिया की बेटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या राजे सिंधिया ने कुछ समय तक स्नैपचैट में इंटर्नशिप किया है। मौजूदा समय में Apple में एक डिजाइनर ट्रेनी के तौर पर काम करती हैं।