अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। वैसे, सोने की बात करें तो पिछले 5 साल में गोल्ड ने 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
ऐसे में इस बार अक्षय तृतीया पर गोल्ड में निवेश कर आने वाले कुछ सालों में अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है। ज्योतिषियों का कहना है कि सुबह 9 से रात साढ़े 9 तक सोना खरीद सकते हैं।
Gold की बढ़ती डिमांड और कीमतों में तेजी को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने पर अगले 1 साल में 20% तक रिटर्न मिल सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछली अक्षय तृतीया पर सोना 60,191 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं अब ये 71,600 रुपए तक पहुंच गया है।
यानी पिछले एक साल के दौरान Gold की कीमत 11,409 रुपए बढ़ चुकी है। यानी एक साल में सोना करीब 19% तक रिटर्न दे चुका है।
अगर इसी पैटर्न पर गोल्ड का रिटर्न मान के चलें तो अगली अक्षय तृतीया यानी मई, 2025 तक सोने के भाव 85,900 रुपए तक होंगे।
बता दें कि 2020 में सोने के दाम 48,800 रुपए प्रति 10 ग्राम थे। वहीं, अब गोल्ड 71000 से ज्यादा हो चुका है। यानी बीते 5 साल में गोल्ड ने 50% का रिटर्न दिया है।
हिंदू परंपराओं के मुताबिक, सोना दुनिया की सबसे पुरानी धातु है इसलिए इसे अक्षय धातु भी कहते हैं। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर अक्षय धातु यानी सोना खरीदना बेहद शुभ होता है।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने या उसमें निवेश करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इसलिए इस दिन सोने में निवेश करना अच्छा माना जाता है।