हीरो मोटोकॉर्प वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 40 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देगी। कंपनी ने ये ऐलान चौथी तिमाही के नतीजों से उत्साहित होकर किया है।
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा सालाना आधार पर 18% बढ़कर 1016.05 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में ये 858.93 करोड़ रुपए था।
चौथी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प के प्रॉफिट बढ़ने की सबसे बड़ी वजह नए प्रोडक्ट लॉन्चिंग के साथ ही गाड़ियों की ज्यादा बिक्री होना है। कच्चे माल की कीमतों में कमी से भी मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने 2024 की तीसरी तिमाही में 13.92 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12.70 लाख यूनिट बेची थीं।
वहीं, पूरे वित्त वर्ष यानी 2023-24 में हीरो मोटोकॉर्प ने 56.21 लाख गाड़ियां बेचीं। वित्त वर्ष 2022-2023 में ये आंकड़ा 53.29 लाख था।
हीरो कंपनी की नींव 1984 में जापान की होंडा के साथ मिलकर रखी गई थी और तब इसका नाम हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड था।
2011 में दोनों कंपनियां अलग हो गईं। हीरो ने होंडा का नाम हटाकर अपनी पहचान Hero Motocorp के रूप में बनाई। वर्तमान में हीरो ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और डायरेक्टर पवन मुंजाल हैं।