इन दिनों दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' काफी मशहूर है। सोशल मीडिया पर कई यूट्यूबर्स ने वडा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित के वीडियो डाल रखे हैं।
चंद्रिका गेरा दीक्षित ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 75 लाख की फोर्ड मस्टैंग कार के साथ नजर आ रही हैं।
Ford Mustang कार के आसपास काफी भीड़ दिख रही है। इसी दौरान जब कार की डिक्की खुलती है तो उसमें चंद्रिका दीक्षित वड़ा पाव के साथ नजर आती हैं।
चंद्रिका दीक्षित को इस तरह देखकर लोग कहते हैं- दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल मस्टैंग के अंदर, आपकी दुकान कहां गई? इस पर चंद्रिका कहती है- दुकान नहीं रेहड़ी थी।
इसके बाद वहां मौजूद एक शख्स कहता है- रेहड़ी के बाद सीधे मस्टैंग कार में वड़ा पाव। इस पर चंद्रिका कहती हैं- इंतजार करो, कुछ बहुत बड़ा आने वाला है।
वड़ा पाव गर्ल के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। माना जा रहा है कि चंद्रिका ने ये कार खरीद ली है या फिर उन्हें किसी ने गिफ्ट की है।
बता दें कि Ford Mustang एक लग्जरी कार है, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपए है। इससे पहले चंद्रिका दीक्षित 'iPhone 15' के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
बता दें कि इंदौर की रहने वाली चंद्रिका गेरा दीक्षित ने नौकरी छोड़कर दिल्ली में वड़ा पाव की रेहड़ी शुरू की। धीरे-धीरे फूड ब्लॉगर की मदद से वो वायरल हो गईं।
चंद्रिका के वड़ा पाव की वजह से आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही हैं, जिसके चलते आए दिन विवाद होता है। हाल ही में चंद्रिका बेटे के बर्थडे पर भंडारे को लेकर चर्चा में रहीं।