जानकारों का मानना है कि चुनाव में कम वोटिंग की वजह से बाजार में मुनाफावसूली हो रही है। सिर्फ फ्रंटलाइन लार्ज-कैप शेयर्स में बिकवाली ज्यादा है। गुरुवार को स्मॉल-मिड कैप में तेजी आई।
बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक, FII मई में भारी बिकवाली कर रहा है। गुरुवार तक कैश सेगमेंट से एफआईआई 15,863 करोड़ के शेयर बेच चुका है। एफएंडओ सेगमेंट में 5,292 करोड़ निकाले है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ यूएस फेड ऑफिसर्स की हॉकिश बातों ने भारतीय स्टॉक्स पर अतिरिक्त दबाव डाला है। उनकी बयानबाजी से अमेरिकी डॉलर और यूएस ट्रेजरी यील्ड में तेजी आई है।
वित्त वर्ष 2024 के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक न आने से भी शेयर मार्केट में गिरावट हुई है। अगले हफ्ते तिमाही नतीजों का ट्रेंड खत्म होगा, उससे पहले मुनाफा वसूली हो रही है
VIX इंडेक्स में बढ़ोतरी से नए खरीदार बाजार में पैसा लगाने से बच रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अभी आम चुनाव चल रहा है, नतीजों की तारीख पास आने से अस्थिरिता बढ़ सकती है।
शेयर बाजार में गिरावट के बीच बीएसई का मार्केट कैप गिर गया है। मई महीने में बीएसई का मार्केट कैप घटकर 15.36 लाख करोड़ पर आ गया है। गुरुवार को ही 7.56 लाख करोड़ का घाटा हुआ।
गुरुवार को बाजार में हाहाकार मचा रहा। सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा टूट गया। निफ्टी में भी 1.5 से ज्यादा की गिरावट हुई है। निफ्टी 21, 950 से नीचे फिसल गया है।