वो 5 कारण, जिससे मचा शेयर बाजार में हाहाकार, 5 लाख करोड़ स्वाहा !
Business News May 09 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. लोकसभा चुनाव
जानकारों का मानना है कि चुनाव में कम वोटिंग की वजह से बाजार में मुनाफावसूली हो रही है। सिर्फ फ्रंटलाइन लार्ज-कैप शेयर्स में बिकवाली ज्यादा है। गुरुवार को स्मॉल-मिड कैप में तेजी आई।
Image credits: Getty
Hindi
2. विदेशी निवेशकों की बिकवाली
बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक, FII मई में भारी बिकवाली कर रहा है। गुरुवार तक कैश सेगमेंट से एफआईआई 15,863 करोड़ के शेयर बेच चुका है। एफएंडओ सेगमेंट में 5,292 करोड़ निकाले है।
Image credits: Getty
Hindi
3. यूएस फेड का हॉकिश
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ यूएस फेड ऑफिसर्स की हॉकिश बातों ने भारतीय स्टॉक्स पर अतिरिक्त दबाव डाला है। उनकी बयानबाजी से अमेरिकी डॉलर और यूएस ट्रेजरी यील्ड में तेजी आई है।
Image credits: freepik
Hindi
4. चौथी तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2024 के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक न आने से भी शेयर मार्केट में गिरावट हुई है। अगले हफ्ते तिमाही नतीजों का ट्रेंड खत्म होगा, उससे पहले मुनाफा वसूली हो रही है
Image credits: Freepik
Hindi
5. VIX इंडेक्स में तेजी
VIX इंडेक्स में बढ़ोतरी से नए खरीदार बाजार में पैसा लगाने से बच रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अभी आम चुनाव चल रहा है, नतीजों की तारीख पास आने से अस्थिरिता बढ़ सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
BSE को कितना घाटा
शेयर बाजार में गिरावट के बीच बीएसई का मार्केट कैप गिर गया है। मई महीने में बीएसई का मार्केट कैप घटकर 15.36 लाख करोड़ पर आ गया है। गुरुवार को ही 7.56 लाख करोड़ का घाटा हुआ।
Image credits: freepik
Hindi
सेंसेक्स में बड़ी गिरावट
गुरुवार को बाजार में हाहाकार मचा रहा। सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा टूट गया। निफ्टी में भी 1.5 से ज्यादा की गिरावट हुई है। निफ्टी 21, 950 से नीचे फिसल गया है।