Hindi

सोना खरीदने पर बंपर डिस्काउंट, अक्षय तृतीया पर शानदार ऑफर

Hindi

1. Joyalukkas ब्रांड पर छूट

Joyalukkas ने अक्षय तृतीया पर स्पेशल ऑफर लेकर आया है। 50,000 से ज्यादा के सोने के गहने पर 1,000 रुपए और 10,000 रुपए से ज्यादा पर 500 का डिस्काउंट वाउचर मिल रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

डायमंड ज्वैलरी पर भी ऑफर

Joyalukkas में 50,000 या उससे ज्यादा के मूल्य पर हीरे, अनकट डायमंड, प्रीशियस ज्वैलरी लेने पर 2,000 रुपए का गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा। 12 मई तक लाभ उठा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Malabar Gold पर डिस्काउंट

फेमस ज्वैलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड अक्षय तृतीया पर अपने कस्टमर्स गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 25% का भारी डिस्काउंट दे रहा है। 12 मई तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मालाबार गोल्ड में कार्ड पर छूट

SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 25,000 की मिनिमम शॉपिंग पर 5% कैशबैक का लाभ मिल रहा है। इस ऑफर का फायदा 10 मई तक वैलिड है। डायमंड ज्वैलरी पर भी 25% का छूट है।

Image credits: Getty
Hindi

3. Senco Gold and Diamonds

सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स प्रति ग्राम सोने पर 150 रुपए की छूट और ज्वैलरी मेकिंग चार्ज पर 100% तक डिस्काउंट दे रहा है। SBI क्रेडिट कार्ड से 5% एक्स्ट्रा कैशबैक भी ले सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

4. Mellora का शानदार ऑफर

Mellora भी अक्षय तृतीया पर डायमंड और जेमस्टोन ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 25% की छूट दे रहा है। इसका फायदा उठा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5. Tanishq में डिस्काउंट ऑफर

फेमस ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क अक्षय तृतीया पर कस्टमर्स को स्पेशल ऑफर के तहत गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20% का छूट दे रही है। ऑफर 12 मई तक है।

Image credits: Getty
Hindi

6. Kalyan Jewellers

फेमस ज्वैलरी ब्रांड कल्याण ज्वैलर्स कैंडेरे में डायमंड की ज्वैलरी पर 20% का डिस्काउंट मिल रहा है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5% की तत्काल बैंक छूट भी मिल रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

मेकिंग चार्ज पर भी छूट

कल्याण ज्वैलर्स कुछ डायमंड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज भी जीरो कर दिया है। यह ऑफर गिफ्ट कार्ड, गोल्ड फ्रेम, लूज सॉलिटेयर, जेम ज्वैलरी, गोल्ड ज्वैलरी और प्लेटिनम गहने पर लागू नहीं है।

Image credits: Pexels

वो 5 कारण, जिससे मचा शेयर बाजार में हाहाकार, 5 लाख करोड़ स्वाहा !

शेयर मार्केट में कत्लेआम, इन 10 Stocks में डूबी निवेशकों की गाढ़ी कमाई

Gold ने 5 साल में दिया 50% रिटर्न, क्यों अक्षय तृतीया पर खरीदना शुभ

75 लाख की लग्जरी CAR, हाथ में iPhone 15,गरीबी हो तो वड़ा पाव गर्ल जैसी