Hindi

Share Market : शुक्रवार को इन 5 स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल, रखें नजर

Hindi

1. IREDA

IREDA ने गुजरात के गिफ्ट सिटी की इंटर नेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर (IFSC) में एक सब्सिडियरी को शामिल कर लिया है। जिसका नाम IREDA Global Green Energy Finance IFSC Ltd है।

Image credits: wikipedia
Hindi

इरेडा शेयर का भाव

गुरुवार को इरेडा का शेयर 3.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 165.60 रुपए पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाई 214.80 रुपए है। एक साल में इस शेयर ने 176 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Infosys

IT कंपनी इंफोसिस ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप (ABB) के साथ 3 साल का करार किया है। यह फॉर्मूलाई के लिए एआई-पावर्ड फैन कस्टमर डेटा प्लेटफॉर्म बनाएगी।

Image credits: social media
Hindi

इंफोसिस के शेयर पर असर

ईवी रेसिंग चैंपियनशिप के दुनियाभर में मौजूदा समय में करीब 400 मिलियन फैंस हैं। गुरुवार को इंफोसिस की शेयर 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 1,434.15 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

3. VST Tillers Tractors

कंपनी का मुनाफा मार्च समाप्त तिमाही में 13.4% गिरावट के साथ 34.8 करोड़ पर आ गया है, जो 1 साल पहले 40.2 करोड़ था। साल दर साल कंपनी की 322.6 करोड़ से 273.4 करोड़ पर आ गया है।

Image credits: freepik
Hindi

शेयर का भाव

VST Tillers Tractors ने नतीजों के साथ निवेशकों के लिए 20 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। गुरुवार के शेयर 0.79 फीसदी गिरकर 3,426.05 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

4. Hikal

तिमाही नतीजों का ऐलान करते हुए कंपनी ने बताया कि साल दर साल मुनाफा 36 करोड़ से घटकर 34 करोड़ रुपए आ गया है। कंपनी की आय घटकर 514 करोड़ पर आ गया।

Image credits: freepik
Hindi

Hikal के शेयर

गुरुवार को बाजार बंद होने पर Hikal के शेयर में 2.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अब शेयर के दाम 287 रुपए पर पहुंच गए हैं।

Image credits: freepik
Hindi

5. Intellect Design

कंपनी ने नतीजों का ऐलान करने के साथ 3.50 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है। मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में कंसोलिडटेड मुनाफा घटकर 72 करोड़ पर आ गया है, जो 1 साल पहले 90.6 करोड़ था

Image credits: Freepik
Hindi

शेयर का भाव

गुरुवार को Intellect Design के शेयर में 1.52 फीसदी की गिरावट हुई। शेयर का भाव 1,026 रुपए पर बंद हुआ। शुक्रवार को निवेशकों को इस शेयर पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

अरबों के महल में रहने वाली सिंधिया की बेटी करती हैं नौकरी, जानें कहां?

सोना खरीदने पर बंपर डिस्काउंट, अक्षय तृतीया पर शानदार ऑफर

वो 5 कारण, जिससे मचा शेयर बाजार में हाहाकार, 5 लाख करोड़ स्वाहा !

शेयर मार्केट में कत्लेआम, इन 10 Stocks में डूबी निवेशकों की गाढ़ी कमाई