Hindi

इन 8 सरकारी स्टॉक्स से मत हटाना नजर, मुनाफा हो सकता है जबरदस्त !

Hindi

1. कोचीन शिपयार्ड

सबसे बेस्ट स्टॉक में सबसे पहला नाम डिफेंस स्टॉक कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) नंबर-1 है। 1 साल में शेयर ने 709% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 5 जून को 1,689.95 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: our own
Hindi

2. IRFC

दूसरा शेयर इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का स्टॉक आईआरएफसी है। इस शेयर ने 1 साल में 493% का रिटर्न दिया है। 5 जून को शेयर 167 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

3. HUDCO

सरकारी कंपनी हुडको (HUDCO) का स्टॉक भी इस लिस्ट में शामिल है। 1 साल में इस शेयर 374 परसेंट का रिटर्न दिया है। 5 जून को स्टॉक 231.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

4. REC

सरकारी स्टॉक REC ने एक साल 319 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 जून को शेयर 457.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

5. SJVN

पावर जेनरेशन कंपनी का स्टॉक एसजीवीएन ने भी जोरदार रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में स्टॉक 303% का रिटर्न दिया है। 5 जून को शेयर 126.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

6. IRCON

रेलवे का स्टॉक इरकॉन इंटरनेशनल में पैसा लगाने वालों को अच्छा रिटर्न मिला है। 1 साल में 255 परसेंट का रिटर्न मिला है। 5 जून को स्टॉक 238.75 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

7. RVNL

रेलवे का स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने पिछले 1 साल में 245% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। 5 जून को शेयर 353.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

8. NBCC

सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी इंडिया का शेयर ने 1 साल में 245 परसेंट का रिटर्न दिया है। 5 जून को शेयर 129.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik