एक्सपर्ट्स ने कोटक बैंक शेयर को 1810 से 1860 रुपए की रेंज में बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2198 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 1,813 रुपए पर बंद हुआ।
बजाज ब्रोकिंग ने पिरामल फार्मा शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसकी खरीदने की रेंज 216-225 रुपए और टारगेट प्राइस 280 रुपे दिए हैं। शुक्रवार को शेयर 229 रुपए पर बंद हुआ।
बजाज ब्रोकिंग ने सोलार एक्टिव फार्मा शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर को 740-780 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 980 रुपए दिया है।
बजाज ब्रोकिंग ने मिंडा कॉरपोरेशन के शेयर को 560-600 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 760 रुपए बताया है। यह शेयर शुक्रवार को 594 रुपए पर बंद हुआ।
चॉइस ब्रोकिंग ने आदित्य बिरला फैशन रिटेल लिमिटेड शेयर की बाइंग रेंज 354-340 रुपए दिया है। शेयर का टागरेट प्राइस 390-410 रुपए बताया है। शुक्रवार को शेयर 333.60 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Zomato के शेयर को शॉर्ट-टर्म यानी 15 दिन के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 292-305 रुपए और स्टॉपलॉस 264 रुपए दिया है। अभी शेयर 274.65 पर है।
शेयरखान ने 1 से 5 दिन के टाइम फ्रेम में JSW स्टील में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1086-1115 रुपए और स्टॉपलॉस 1020 रुपए दिया है। शेयर शुक्रवार को 1,034.50 पर बंद हुआ।
शेयरखान ने 1 से 5 दिन के टाइम फ्रेम में वीआईपी इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 575 रुपए और स्टॉपलॉस 527 रुपए दिया है। शेयर शुक्रवार को 564.15 पर बंद।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।