Hindi

विजयादशमी तक खरीद लें 8 STOCKS, रिटर्न मिलेगा छप्पड़फाड़!

Hindi

1. Kotak Bank Share

एक्सपर्ट्स ने कोटक बैंक शेयर को 1810 से 1860 रुपए की रेंज में बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2198 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 1,813 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

2. Piramal Pharma Share

बजाज ब्रोकिंग ने पिरामल फार्मा शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसकी खरीदने की रेंज 216-225 रुपए और टारगेट प्राइस 280 रुपे दिए हैं। शुक्रवार को शेयर 229 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

3. Solar Active Pharma Share

बजाज ब्रोकिंग ने सोलार एक्टिव फार्मा शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर को 740-780 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 980 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

4. Minda Corporation Share

बजाज ब्रोकिंग ने मिंडा कॉरपोरेशन के शेयर को 560-600 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 760 रुपए बताया है। यह शेयर शुक्रवार को 594 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

5. Aditya Birla Fashion Retail Ltd Share

चॉइस ब्रोकिंग ने आदित्य बिरला फैशन रिटेल लिमिटेड शेयर की बाइंग रेंज 354-340 रुपए दिया है। शेयर का टागरेट प्राइस 390-410 रुपए बताया है। शुक्रवार को शेयर 333.60 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. Zomato Share

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Zomato के शेयर को शॉर्ट-टर्म यानी 15 दिन के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 292-305 रुपए और स्टॉपलॉस 264 रुपए दिया है। अभी शेयर 274.65 पर है।

Image credits: X Twitter
Hindi

7. JSW Steel Share

शेयरखान ने 1 से 5 दिन के टाइम फ्रेम में JSW स्टील में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1086-1115 रुपए और स्टॉपलॉस 1020 रुपए दिया है। शेयर शुक्रवार को 1,034.50 पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

8. VIP Industries Share

शेयरखान ने 1 से 5 दिन के टाइम फ्रेम में वीआईपी इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 575 रुपए और स्टॉपलॉस 527 रुपए दिया है। शेयर शुक्रवार को 564.15 पर बंद।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@megafilm