AC खरीदो न खरीदो, एसी शेयर जरूर खरीद लेना, गर्मी में Cool रहेगी जेब!
Business News Mar 12 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:ChatGPT
Hindi
गर्मी के मौसम में AC वाले शेयर की धूम
गर्मियां आते ही एयर कंडीशनर (AC) कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल देखने को मिलता है। भारतकी टॉप एसी बनाने वाली कंपनी Voltas के शेयर बाजार की गिरावट में भी दमदार परफॉर्म कर रहे हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
Voltas Share Price
बुधवार, 12 मार्च को जब बाजार में गिरावट है, तब वोल्टास लिमिटेड के शेयर दोपहर 3 बजे तक 2.63% की बढ़त के साथ 1,443.10 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।
Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi
Voltas Ltd का दमदार प्रदर्शन
वोल्टास ने दिसंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का प्रॉफिट 132 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तीमाही 30 करोड़ रुपए के घाटे में था। रेवेन्यू 18% बढ़कर 3,105 करोड़ रुपए है।
Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi
Voltas Ltd को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है Q4FY25 में वोल्टास की ग्रोथ स्टेबल रह सकती है, क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस तिमाही बेस हाई है। Q4FY24 में Room Air Conditioner वॉल्यूम 72% बढ़ा
Image credits: Freepik@artpik
Hindi
Voltas Share : कब खरीदें शेयर
इस साल की गर्मी में एसी की डिमांड 25-30% बढ़ने की उम्मीद है। जिसका फायदा वोल्टास को होगा। अभी Voltas के शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं, इनमें तेजी आ सकती है।
Image credits: Freepik@halalstock
Hindi
Voltas Share Price Target
अभी वोल्टास शेयर हाई से करीब 26% तक सस्ते मिल रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,990 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 40% ज्यादा है
Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।