गर्मियां आते ही एयर कंडीशनर (AC) कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल देखने को मिलता है। भारतकी टॉप एसी बनाने वाली कंपनी Voltas के शेयर बाजार की गिरावट में भी दमदार परफॉर्म कर रहे हैं।
बुधवार, 12 मार्च को जब बाजार में गिरावट है, तब वोल्टास लिमिटेड के शेयर दोपहर 3 बजे तक 2.63% की बढ़त के साथ 1,443.10 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।
वोल्टास ने दिसंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का प्रॉफिट 132 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तीमाही 30 करोड़ रुपए के घाटे में था। रेवेन्यू 18% बढ़कर 3,105 करोड़ रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है Q4FY25 में वोल्टास की ग्रोथ स्टेबल रह सकती है, क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस तिमाही बेस हाई है। Q4FY24 में Room Air Conditioner वॉल्यूम 72% बढ़ा
इस साल की गर्मी में एसी की डिमांड 25-30% बढ़ने की उम्मीद है। जिसका फायदा वोल्टास को होगा। अभी Voltas के शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं, इनमें तेजी आ सकती है।
अभी वोल्टास शेयर हाई से करीब 26% तक सस्ते मिल रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,990 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 40% ज्यादा है
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।