ब्रोकरेज फर्म शेयरखान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक्स पर बुलिश हैं। 1 साल के लिए शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 380 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से 34% ज्यादा है।
सन फार्मा के शेयर को भी Sharekhan ने खरीदने की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 2,264 रुपए बताया है। इस शेयर से 21% का शानदार रिटर्न मिल सकता है।
शेयरखान ने टाटा मोटर्स को भी एक साल के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,235 रुपए बताया है, जो मौजूदा रेट से 46% ज्यादा है।
शेयरखान ने Kirloskar Oil के शेयर में BUY की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,593 रुपए दिया है, जो करंट भाव से करीब 45% ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
आरती इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 848 रुपए दिया है। इस शेयर से करीब 65% का रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 4,430 रुपए और स्टॉपलॉस 4170 रुपए दिया है। अभी शेयर 4,291 रुपए पर है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर को एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदने की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 674 रुपए और स्टॉपलॉस 618 रुपए दिया है।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर पर एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 1,737 रुपए और स्टॉपलॉस 1,585 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की सब्सिडियरी Teji Mandi ने एक साल के लिए HDFC Bank के शेयर को दिवाली पिक्स में शामिल किया है। इसका टारगेट प्राइस 1,954 रुपए बताया है।
ब्रोकरेज फर्म ग्लोबल ने अपनी दिवाली पिक्स में ONGC के शेयर को रखा है। इसका टारगेट प्राइस 329 रुपए रखा है, जो मौजूदा भाव से करीब 22 परसेंट तक ज्यादा है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।