Hindi

खुल जाएंगे तरक्की के द्वार, इस Diwali खरीदकर 1 साल रख लें 10 Stocks!

Hindi

1. Bharat Electronics Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक्स पर बुलिश हैं। 1 साल के लिए शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 380 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से 34% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

2. Sun Pharma Share Price Target

सन फार्मा के शेयर को भी Sharekhan ने खरीदने की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 2,264 रुपए बताया है। इस शेयर से 21% का शानदार रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

3. Tata Motors Share Price Target

शेयरखान ने टाटा मोटर्स को भी एक साल के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,235 रुपए बताया है, जो मौजूदा रेट से 46% ज्यादा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. Kirloskar Oil Share Price Target

शेयरखान ने Kirloskar Oil के शेयर में BUY की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,593 रुपए दिया है, जो करंट भाव से करीब 45% ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Aarti Industries Share Price Target

आरती इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 848 रुपए दिया है। इस शेयर से करीब 65% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

6. Hindustan Aeronautics Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 4,430 रुपए और स्टॉपलॉस 4170 रुपए दिया है। अभी शेयर 4,291 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

7. LIC Housing Finance Share Price Target

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर को एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदने की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 674 रुपए और स्टॉपलॉस 618 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. SBI Life Insurance Share Price Target

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर पर एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 1,737 रुपए और स्टॉपलॉस 1,585 रुपए दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

9. HDFC Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की सब्सिडियरी Teji Mandi ने एक साल के लिए HDFC Bank के शेयर को दिवाली पिक्स में शामिल किया है। इसका टारगेट प्राइस 1,954 रुपए बताया है।

Image credits: Getty
Hindi

10. ONGC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ग्लोबल ने अपनी दिवाली पिक्स में ONGC के शेयर को रखा है। इसका टारगेट प्राइस 329 रुपए रखा है, जो मौजूदा भाव से करीब 22 परसेंट तक ज्यादा है।

Image credits: Facebook
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

Gold Price: छोटी दिवाली पर बढ़ी सोने की चमक, आज इतना महंगा हुआ गोल्ड

छोटी दिवाली, बड़ा धमाका ! आज इन 7 STOCKS पर रखें नजर

धनतेरस धमाका ! शॉपिंग करने पर पाएं सोने का सिक्का, बिल्कुल मुफ्त

धनतेरस पर धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 10 शेयरों ने लगा दी लंका!