Hindi

छोटी दिवाली, बड़ा धमाका ! आज इन 7 STOCKS पर रखें नजर

Hindi

1. Reliance Industries Share

मंगलवार को कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि Faradion में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है। सब्सिडियरी Reliance New Energy ने यह हिस्सेदारी ली है।

Image credits: X-Reliance Industries Limited
Hindi

2. Yes Bank Share

यस बैंक 635 करोड़ रुपए के अनसिक्योर्ड लोन बेचने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 नवंबर 2024 तक इसके लिए आवेदन मांगे है। एनपीए के लिए 22.80 करोड़ रुपए रिजर्व किए हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

3. Voltas Share

टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास ने कारोबारी साल 2025 के लिए तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। मुनाफा 36.7 करोड़ से बढ़कर 134 करोड़ हो गया है। कमाई 2,293 करोड़ से बढ़कर 2.619Cr हो गई है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

4. Concor Share

Container Corporation of India Ltd का मुनाफा 368.5 करोड़ से घटकर 366.3 करोड़ पर आ गया है। कंपनी की आय 2,195 करोड़ से बढ़कर 2,287.7 करोड़ रुपए हो गई है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

5. HITACHI Energy India Share

कंपनी का मुनाफा Q2 में 24.7 करोड़ से बढ़कर 52.3 करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी की आय 1,228 करोड़ से बढ़कर 1,553.7 करोड़ हो गई है। EBITDA 65.4 करोड़ से 109.7 करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

6. Godrej Agrovet Share

कंपनी का मुनाफा 104 करोड़ से गिरकर 95.8 करोड़ हो गया है। इनकम 2,566.7 करोड़ से घटकर 2,448.8 करोड़ पर आ गई है। EBITDA 197.3 करोड़ से 223.4 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

7. Honeywell Automation Share

2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफा 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में 122 करोड़ रुपए से घटकर 115 करोड़ हो गया है। आय 1,104 करोड़ से 1,024 हो गई है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

धनतेरस धमाका ! शॉपिंग करने पर पाएं सोने का सिक्का, बिल्कुल मुफ्त

धनतेरस पर धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 10 शेयरों ने लगा दी लंका!

धनतेरस पर आई खुशखबरी! हर शहर में आज सस्ता हुआ सोना, जान लें रेट

धनतेरस पर खरीदना है सोना? जानें क्या है हॉलमार्क नंबर का मतलब