Hindi

धनतेरस पर खरीदना है सोना? जानें क्या है हॉलमार्क नंबर का मतलब

Hindi

हॉलमार्क जानना है जरूरी

धनतेरस पर सोना के गहने खरीदने वाले हैं तो आपके लिए हॉलमार्क और इसके नंबर को जानना जरूरी हो सकता है। गहना खरीदने के समय सोने की शुद्धता सबसे अधिक मायने रखती है।

Image credits: Freepik
Hindi

हॉलमार्क से पता चलती है सोने की शुद्धता

हॉलमार्क से पता चलता है कि गहना कितना शुद्ध है। उसमें सोने की मात्रा कितनी है। अगर गहने के हॉलमार्क पर 916 लिखा है तो इसका मतलब है कि वह 22 कैरेट का है।

Image credits: Freepik
Hindi

हॉलमार्क नंबर से जान सकते हैं सोने का कैरेट

हॉलमार्क पर 958 है तो वह गहना 23 कैरेट सोने का है। इसी तरह 750 अंक का मतलब है कि सोना 18 कैरेट का है।

Image credits: Freepik
Hindi

गहना पर हॉलमार्क लगाना है अनिवार्य

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 2000 में BIS हॉलमार्किंग योजना शुरू की थी। 23 जून 2021 से पूरे भारत में सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई।

Image credits: Freepik
Hindi

खरीददार कर सकते हैं सोने की पहचान

हॉलमार्क से पता चलता है कि गहने को लाइसेंस प्राप्त लैब द्वारा सत्यापित किया गया है। इससे खरीदारों को शुद्ध सोने की पहचान करने में मदद मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

हॉलमार्क की पहचान है जरूरी

सोने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उसे खरीदने से पहले हॉलमार्क की पहचान जरूरी है। इसके लिए हॉलमार्क की कई बातों पर ध्यान देना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

गहना पर होना चाहिए BIS का लोगो

देखें कि गहना पर BIS लोगो है या नहीं। यह अनिवार्य है। BIS के तहत पंजीकृत ज्वैलर्स को इसे हॉलमार्किंग के एक भाग के रूप में रखना होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कैरेट में बताई जाती है शुद्धता

BIS लोगो के आगे, कैरेट में शुद्धता बताई जाती है। इससे खरीदार आसानी से पता लगा सकते हैं कि धातु कितनी शुद्ध है।

Image credits: Freepik
Hindi

हॉलमार्किंग सेंटर का लोगो या नंबर

सोने की शुद्धता की जांच करने वाले केंद्र का लोगो या नंबर भी हॉलमार्किंग का हिस्सा है। इससे पता चलता है कि केंद्र को सोने की शुद्धता की जांच करने का लाइसेंस है या नहीं।

Image credits: Freepik
Hindi

ज्वैलर को लगना पड़ता है अपना नंबर

BIS के तहत रजिस्टर्ड हर ज्वैलर का अपना चिह्न या नंबर होता है। इसे हर गहना पर लगाना अनिवार्य है। यह हॉलमार्किंग योजना का भी एक हिस्सा है।

Image credits: Freepik
Hindi

हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर

यह छह अंकों की संख्या है जो हॉलमार्क सही है या नहीं पता करने में मदद करती है। आप BIS CARE ऐप की मदद से इस नंबर की जांच कर सकते हैं।

Image Credits: Freepik