सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बैंक ने तिमाही नतीजे जारी किए। सितंबर में समाप्त तिमाही में मुनाफा बढ़कर 1,056.7 करोड़ हो गया है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 15% बढ़ा है।
टाटा टेक के Q2 रिजल्ट्स में कंपनी का मुनाफा 160.4 करोड़ रुपए से कम होकर 157.4 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का इनकम 1,269.2 करोड़ से बढ़कर 1,296.5 करोड़ हो गई है।
भारती एयरटेल का शेयर 0.057% की गिरावट के साथ 1,665.05 करोड़ रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 79.76% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा घटा है।
सोमवार को बाजार बंद होने पर सुजलॉन एनर्जी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। बीते साल इसी अवधि में कमाई 48% बढ़ी है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गया है।
कंपनी का मुनाफा इस तिमाही 254.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 371.5 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की इनकम भी 848.3 करोड़ से बढ़कर 848.3 करोड़ पर पहुंच गई है। मार्जिन 53.8% से 67.5% हो गया।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की यूनिट ने Sany Renewable Energy के साथ डील किया है, जो Wind Turbine Blandes के लिए हुआ है।
सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि कंपनी ने भारत में कब्ज की पहली दवा एलोबिक्सीबैट (BIXIBAT®) लॉन्च की है। 29 अक्टूबर को शेयर 1,318 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज को बताया कि बिड़ला सेलूलोज़ और CIRC ने स्केलिंग टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग इनोवेशन में तेजी लाने के लिए स्ट्रैटजिक पार्टनशिप की है। शेयर 2,646 रुपए पर बंद।
सोमवार को कंपनी ने बताया कि लॉकहीड मार्टिन ग्लोबल इंक, USA से 45,199,440 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 379.67 करोड़ रुपए के बराबर का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है।
इस तिमाही के नतीजे में कंपनी का मुनाफा 401 करोड़ से बढ़कर 431 करोड़ हो गया है। कंपनी की इनकम भी 3,520 करोड़ से बढ़कर 3,697.3 करोड़ पह पहुंच गई है। EBITDA मार्जिन घटी है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।