Hindi

आज धनतेरस पर धमाल मचाएंगे 8 शेयर ! 2 दे सकते हैं झटका, रखें नजर

Hindi

1. Federal Bank Share

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बैंक ने तिमाही नतीजे जारी किए। सितंबर में समाप्त तिमाही में मुनाफा बढ़कर 1,056.7 करोड़ हो गया है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 15% बढ़ा है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

2. Tata Tech Share

टाटा टेक के Q2 रिजल्ट्स में कंपनी का मुनाफा 160.4 करोड़ रुपए से कम होकर 157.4 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का इनकम 1,269.2 करोड़ से बढ़कर 1,296.5 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

3. Bharti Airtel Share

भारती एयरटेल का शेयर 0.057% की गिरावट के साथ 1,665.05 करोड़ रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 79.76% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा घटा है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

4. Suzlon Energy Share

सोमवार को बाजार बंद होने पर सुजलॉन एनर्जी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। बीते साल इसी अवधि में कमाई 48% बढ़ी है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गया है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

5. JSW Infra Share

कंपनी का मुनाफा इस तिमाही 254.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 371.5 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की इनकम भी 848.3 करोड़ से बढ़कर 848.3 करोड़ पर पहुंच गई है। मार्जिन 53.8% से 67.5% हो गया।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

6. JSW Energy Share

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की यूनिट ने Sany Renewable Energy के साथ डील किया है, जो Wind Turbine Blandes के लिए हुआ है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

7. Dr. Reddy's Laboratories Share

सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि कंपनी ने भारत में कब्ज की पहली दवा एलोबिक्सीबैट (BIXIBAT®) लॉन्च की है। 29 अक्टूबर को शेयर 1,318 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

8. Grasim Industries Ltd Share

कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज को बताया कि बिड़ला सेलूलोज़ और CIRC ने स्केलिंग टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग इनोवेशन में तेजी लाने के लिए स्ट्रैटजिक पार्टनशिप की है। शेयर 2,646 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

9. DCX Systems Share

सोमवार को कंपनी ने बताया कि लॉकहीड मार्टिन ग्लोबल इंक, USA से 45,199,440 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 379.67 करोड़ रुपए के बराबर का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

10. IGL Share

इस तिमाही के नतीजे में कंपनी का मुनाफा 401 करोड़ से बढ़कर 431 करोड़ हो गया है। कंपनी की इनकम भी 3,520 करोड़ से बढ़कर 3,697.3 करोड़ पह पहुंच गई है। EBITDA मार्जिन घटी है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

करोड़पति बनाने वाले 10 Stocks! एक की कीमत में आ जाए सबसे महंगा iPhone

ROCKET बना शेयर बाजार, लेकिन इन 5 स्टॉक्स से दूर रहने में ही भलाई!

रिटर्न देख लपक रहें Waaree Energies का शेयर तो न करें ये गलती!

Reliance Share Price : 1300 पर आया रिलायंस का शेयर, अभी खरीदें या नहीं