रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी शेयर सोमवार, 28 अक्टूबर को एक्स-स्प्लिट ट्रेड कर दिया है। 25 अक्टूबर तक शेयर खरीदने वालों को एक शेयर बोनस के तौर पर मिला है, जो जल्द खाते में आएगा
सोमवार सुबह बाजार खुलने पर रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर 1,323.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर को लेकर कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने बड़ी उम्मीद जताई है।
कई मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बोनस शेयर के बाद रिलायंस का शेयर भले ही लाल निशान पर है लेकिन आने वाले समय में इसमें बड़ा उछाल आ सकता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ऑइल रिफायनिंग एंड पेट्रोकेमिकल्स, E&P, डिजिटल सर्विसेस, रिटेल, न्यू एनर्जी, मीडिया जैसे अलग-अलग बिजनेस करती है, कंपनी का लक्ष्य 3-4 साल में रेवेन्यू बढ़ाने पर है
कई मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलायंस ग्रीन एनर्जी बिजनेस पर भी फोकस कर रही है। इसके रेवेन्यू की रफ्तार हर सेगमेंट में अच्छी है, ऐसे में शेयर से भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
मार्केट एक्सपर्ट्स इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखने और निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। उनका अनुमान है कि आने वाले 6-12 महीने में ही इससे 28-30% का रिटर्न मिल सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।