Hindi

Reliance Share Price : 1300 पर आया रिलायंस का शेयर, अभी खरीदें या नहीं

Hindi

रिलायंस इंडस्ट्रीज बोनस शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी शेयर सोमवार, 28 अक्टूबर को एक्स-स्प्लिट ट्रेड कर दिया है। 25 अक्टूबर तक शेयर खरीदने वालों को एक शेयर बोनस के तौर पर मिला है, जो जल्द खाते में आएगा

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Reliance Share Price Today

सोमवार सुबह बाजार खुलने पर रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर 1,323.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर को लेकर कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने बड़ी उम्मीद जताई है।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

रिलायंस शेयर खरीदें या नहीं

कई मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बोनस शेयर के बाद रिलायंस का शेयर भले ही लाल निशान पर है लेकिन आने वाले समय में इसमें बड़ा उछाल आ सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Reliance इंडस्ट्रीज का फोकस

रिलायंस इंडस्ट्रीज ऑइल रिफायनिंग एंड पेट्रोकेमिकल्स, E&P, डिजिटल सर्विसेस, रिटेल, न्यू एनर्जी, मीडिया जैसे अलग-अलग बिजनेस करती है, कंपनी का लक्ष्य 3-4 साल में रेवेन्यू बढ़ाने पर है

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

रिलायंस का नया बिजनेस

कई मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलायंस ग्रीन एनर्जी बिजनेस पर भी फोकस कर रही है। इसके रेवेन्यू की रफ्तार हर सेगमेंट में अच्छी है, ऐसे में शेयर से भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi

Reliance Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट्स इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखने और निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। उनका अनुमान है कि आने वाले 6-12 महीने में ही इससे 28-30% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@DoYoNo