Hindi

28 Oct : आज गारंटीड रिटर्न दे सकते हैं 9 STOCKS, इन 4 से दूर ही रहें!

Hindi

1. ICICI Bank Share

दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 14% बढ़ा है।नेट इंट्रेस्ट इनकम में 10% का इजाफा हुआ है। तिमाही मुनाफा पिछले साल की तुलना में 14.5% बढ़कर 11745.9 Cr हो गया है

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

2. IDBI Bank Share

तिमाही के लिए मुनाफे में बैंक का मुनाफा 38.3% की साल-दर-साल बढ़ी है, जो 1,836.5 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में आईडीबीआई बैंक का मुनाफा 1,323 करोड़ था।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

3. Bank of Baroda Share

सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में बैंक का मुनाफा बढ़कर 5,237.9 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 4,252.9 करोड़ था। नेट इंट्रेस्ट इनकम भी बढ़कर 11,622.1 करोड़ हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Bandhan Bank Share

प्राइवेट सेक्टर बैंक का मुनाफा 30% बढ़कर 937.4 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 721.2 करोड़ था। NII भी 20.7% बढ़कर 2,948.2 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

5. Yes Bank Share

पिछले साल की तुलना में बैंक का मुनाफा 145% का तेज उछाल आया है। नेट इंट्रेस्ट इनकम भी पिछले साल की तुलना में 14% बढ़ा है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Dmart Share

कंपनी ने FP Ampere Energy में 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। शनिवार को इसकी जानकारी दी कि यह अधिग्रहण 1.99 करोड़ रुपए में हुआ है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

7. CDSL Share

कंपनी का मुनाफा 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में 48.8% बढ़कर 162 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 108 करोड़ का था। कंपनी की आय 55.5% बढ़कर 322.3Cr हो गई है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

8. Titagarh Rail Share

सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14.3% बढ़कर 80.7 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 70.6 करोड़ था। कंपनी का आय में भी 13% का इजाफा हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. REC Share

सिंतबर तिमाही में कंपनी ने अपने मुनाफा 6.2% बढ़कर 4,005.5 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,773.2 करोड़ रुफए था। कंपनी की आय भी 21.4% बढ़ी है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

10. Coal India Share

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 21.9% गिरावट के साथ 6,289 करोड़ रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कोल इंडिया ने 8,048.6 करोड़ रुपए था। इनकम भी 6.4% घटा है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

11. IDFC First Bank Share

बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में 73.3% गिरकर 200.7 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 751.3 करोड़ था। नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 21.2% बढ़कर 4,787.8 करोड़ हो गया।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

12. JK Cement Share

कंपनी का मुनाफा साल दर साल 28.3% गिरकर 125.8 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो पिछले ाल इसी तिमाही में 175.4 करोड़ था। कंपनी की आय में भी 7% की कमी आई है, जो 2,560 करोड़ है।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

13. IndiGo Share

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी घाटे में आ गई है। उसे 986.7 करोड़ रुपए का घाटा लगा है। एक साल पहले मुनाफा 188.9 करोड़ रुपए था।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

Diwali से पहले Gold ज्वैलरी बनवाना महंगा, आज इतना है सोने का दाम

दिवाली 2025 तक अंधाधुंध पैसा कमाकर देंगे 25 STOCKS !

Dhanteras 2024: धनतेरस पर सोना खरीदें या चांदी, जानें कौन सा निवेश शुभ

खरीदना चाहती हैं सोने का मंगलसूत्र, तो जान लें आज कहां-कहां Gold सस्ता