Hindi

Dhanteras 2024: धनतेरस पर सोना खरीदें या चांदी, जानें कौन सा निवेश शुभ

Hindi

धनतेरस पर सोने-चांदी की डिमांड

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन सोने-चांदी के गहने, सिक्के लोग खरीदते हैं। दोनों ही कीमती धातु हैं और इस साल इनके दाम बढ़ने के साथ ही डिमांड भी खूब बढ़े हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी का भाव

इस साल चांदी खूब बढ़ती है। जनवरी 2024 में एक किलो चांदी 73,395 रुपए में थी, जो 29 मई को 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी। अब 26 अक्टूबर को इसका रेट 98,000 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

सोने की कीमत

इस साल सोने का भाव भी ताबड़तोड़ तरीके से बढ़ा है। सोना 80 हजार के पार जा चुका है। 26 अक्टूबर, 2024 को गोल्ड का रेट 79,740 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो अभी और भी बढ़ सकता है।

Image credits: Freepik@Vector_Illusion
Hindi

क्या सोने-चांदी के रेट में आएगी गिरावट

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, दोनों की मांग पीक पर है। मौजूदा कंडीशन के देखते हुए उम्मीद नहीं है कि इन धातुओं की कीमतों में आने वाले समय में गिरावट होने वाली है। मजबूती के संकेत हैं

Image credits: Freepik
Hindi

सोने-चांदी में आ सकती है बड़ी तेजी

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया में चल रहे तनाव और अमेरिकी संभावित ब्याज दरों में कटौती से सोने-चांदी में तेजी आ सकती है, जो इन्हें ज्यादा अच्छा निवेश विकल्प बनाती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी का दाम अभी कितना बढ़ेगा

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिवाली तक चांदी का रेट 1 लाख से ज्यादा पहुंच सकती है। इसकी कीमतें 1.05-1.10 लाख किलो तक जा सकती है। जिसका फायदा निवेशकों को उठाना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

सोना अभी कितना महंगा होगा

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन और फेस्टिव-वेडिंग सीजन के चलते आने वाले समय में सोने का दाम भी बढ़ सकता है। हालांकि इसके 80 हजार के आसपास बने रहने की उम्मीद है

Image credits: Freepik
Hindi

सोने-चांदी के बढ़ने का कारण

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में सोने-चांदी में मजबूती बनी रहेगी। डॉलर इंडेक्स में चल रही अस्थिरता और दुनिया में तनाव सोने-चांदी के दाम को सपोर्ट देते रहेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

खरीदना चाहती हैं सोने का मंगलसूत्र, तो जान लें आज कहां-कहां Gold सस्ता

टूटते बाजार में भी अपना जादू दिखाएंगे 7 शेयर, अंधा पैसा कमाकर देंगे!

IndusInd ही नहीं टूटकर बिखर गए 8 Bank Stocks, एक तो ₹35 पर आ गया

फुस्स हुआ बाजार का बम: महीनेभर में 40 लाख करोड़ LOSS, 50% तक टूटे शेयर