धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन सोने-चांदी के गहने, सिक्के लोग खरीदते हैं। दोनों ही कीमती धातु हैं और इस साल इनके दाम बढ़ने के साथ ही डिमांड भी खूब बढ़े हैं।
इस साल चांदी खूब बढ़ती है। जनवरी 2024 में एक किलो चांदी 73,395 रुपए में थी, जो 29 मई को 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी। अब 26 अक्टूबर को इसका रेट 98,000 रुपए है।
इस साल सोने का भाव भी ताबड़तोड़ तरीके से बढ़ा है। सोना 80 हजार के पार जा चुका है। 26 अक्टूबर, 2024 को गोल्ड का रेट 79,740 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो अभी और भी बढ़ सकता है।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, दोनों की मांग पीक पर है। मौजूदा कंडीशन के देखते हुए उम्मीद नहीं है कि इन धातुओं की कीमतों में आने वाले समय में गिरावट होने वाली है। मजबूती के संकेत हैं
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया में चल रहे तनाव और अमेरिकी संभावित ब्याज दरों में कटौती से सोने-चांदी में तेजी आ सकती है, जो इन्हें ज्यादा अच्छा निवेश विकल्प बनाती हैं।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिवाली तक चांदी का रेट 1 लाख से ज्यादा पहुंच सकती है। इसकी कीमतें 1.05-1.10 लाख किलो तक जा सकती है। जिसका फायदा निवेशकों को उठाना चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन और फेस्टिव-वेडिंग सीजन के चलते आने वाले समय में सोने का दाम भी बढ़ सकता है। हालांकि इसके 80 हजार के आसपास बने रहने की उम्मीद है
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में सोने-चांदी में मजबूती बनी रहेगी। डॉलर इंडेक्स में चल रही अस्थिरता और दुनिया में तनाव सोने-चांदी के दाम को सपोर्ट देते रहेंगे।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।