Hindi

फुस्स हुआ बाजार का बम: महीनेभर में 40 लाख करोड़ LOSS, 50% तक टूटे शेयर

Hindi

25 अक्टूबर को शेयर बाजार ध्वस्त

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 25 अक्टूबर को सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा नीचे आ गया। इस दौरान निफ्टी में भी 300 अंकोंकी गिरावट देखने को मिली। कई शेयर धराशाई हो गए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

प्राइवेट-सरकारी बैंक के शेयर लुढ़के

जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक में करीब 20% की गिरावट रही। इसके अलावा सेंट्रल बैंक, पीएनबी और कैनरा बैंक के शेयर भी 5% तक टूट गए।

Image credits: Freepik
Hindi

50% तक टूटे कई स्टॉक्स

शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार गिरते बाजार ने भारी नुकसान हुआ है। पिछले 1 महीने में कई चुनिंदा मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर 50% तक टूट गए हैं।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

डिफेंस सेक्टर भी 26% तक टूटा

कुछ समय पहले निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाला डिफेंस सेक्टर भी 26% तक टूट गया है। कोचीन शिपयार्ज जैसे शेयरों में 40% तक की गिरावट आ गई है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

शेयर बाजार में 1 महीने में कितना नुकसान

बिकवाली का तूफान 1 महीने से जारी है। निवेशकों के 40 लाख करोड़ स्वाहा हो गए। 27 सितंबर से 25 अक्टूबर 2024 तक BSE का मार्केट कैप 4.77 लाख करोड़ से 4.37 लाख करोड़ पर आ गया।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

किस सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट

पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर्स में ऑटो-14%, कैपिटल गुड्स-13.5%, FMCG- 11%, फाइनेंस- 6%, IT- 3%, फार्मा-5% और मेटल सेक्टर में 2.5% तक की गिरावट आई है।

Image credits: Getty
Hindi

डिफेंस के किन शेयरों में ज्यादा गिरावट

1 महीने में कोचीन शिपयार्ड- 40%, गार्डनरीच- 36%, भारत डायनामिक्स- 33%, मझगांव डॉक- 25%, कोचीन शिपयार्ड- 25% और HAL के शेयर 20% तक गिर गए हैं।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

बाजार की गिरावट में शेयर खरीदें या नहीं

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बड़ी गिरावट का मतलब अच्छी कंपनियों के शेयरों में निवेश का अच्छा मौका है। लॉन्ग टर्म के हिसाब से अच्छी वैल्यूएशन वाली कंपनियों में दांव लगा सकते हैं।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

Black Friday: अडानी गैस से RVNL तक, 5% से ज्यादा टूटे ये 10 शेयर

तुरंत बेच दें इस बैंक का शेयर, वरना पछताते रह जाएंगे !

25 Oct: 18% से ज्यादा टूटा इस Bank का शेयर,इन 10 Stock में भी डूबी रकम

मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बेस्ट हैं 6 STOCKS, पैसा बरसेगा छप्परफाड़ !