ICICI सिक्योरिटीज ने दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए टाटा पॉवर के शेयर को 410-450 रुपए की रेंज में बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 530 रुपए बताया है। 21% का रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi
2. Tech Mahindra Share
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने दिवाली शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए टेक महिंद्रा के शेयर को भी 1680-1750 रुपए की रेंज में लेने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,000 रुपए बताया है।
Image credits: Freepik
Hindi
3. NCC Share Price
ICICI सिक्योरिटीज ने NCC के शेयर को 275-300 रुपए की रेंज में पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 400 रुपए दिया है। करीब 40 परसेंट का रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: Freepik@artpik
Hindi
4. HDFC AMC Share
ICICI सिक्योरिटीज ने दिवाली मुहूर्त पर खरीदारी के लिए HDFC AMC के शेयर को भी शामिल किया है। इसे 4385-4580 रुपए की रेंज में लेना है और टारगेट प्राइस 500 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi
5. PCBL Share Price
PCBL का शेयर पर भी ICICI सिक्योरिटीज बुलिश हैं। इस शेयर को 435-470 रुपए की रेंज में लेना है और टारगेट प्राइस 600 रुपए है। इस शेयर से करीब 35% का रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi
6. Natco Pharma Share
NATCO Pharma के शेयर को ICICI सिक्योरिटीज ने 1300-1390 रुपए की रेंज में पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,680 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।