इंडसइंड बैंक के शेयर में 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई है। यह स्टॉक अब तक 18% टूट चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडसइंड बैंक ने अब तक सबसे कम इनकम ग्रोथ हुई है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एक्सपर्ट्स का कहना है कि 525 करोड़ रु की प्रोविजनिंग को छोड़ दें तो कंपनी का मुनाफा अनुमान से काफी कम है। तिमाही दर तिमाही शुद्ध ब्याज आय भी घटा है
फिलिप कैपिटल रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 25 में बैंक के मार्जिन प्रभावित हुए है और लोन की लागत भी बढ़ गई है। माइक्रो फाइनेंस पोर्टफोलियो में दबाव से बैंक की ग्रोथ धीमी है।
ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि तीसरी तिमाही में भी इसके MFI पर दबाव अधिक रहेगा। नुवामा की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 और 2026 के EPS टारगेट 20% और 15% कम कर दिया है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस शेयर पर खरीदारी रेटिंग घटा दी है। इसका टारगेट 1690 रुपए से 1290 रुपए कर दिया है। फिलिप कैपिटल ने भी 1830 रुपए से टारगेट घटाकर 1560 रुपए कर दिया है।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैंक का CASA पिछली 33 तिमाहियों के सबसे निचले स्तर पर है। बैंक की असेट क्वालिटी कमजोर दिख रही है। ऐसे में होल्ड करने की बजया बिकवाली की राय बन रही है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।