इंडसइंड बैंक के शेयर में 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई है। यह स्टॉक अब तक 18% टूट चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडसइंड बैंक ने अब तक सबसे कम इनकम ग्रोथ हुई है।
Image credits: Freepik@shamira
Hindi
इंडसइंड बैंक शेयर में गिरावट क्यों
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एक्सपर्ट्स का कहना है कि 525 करोड़ रु की प्रोविजनिंग को छोड़ दें तो कंपनी का मुनाफा अनुमान से काफी कम है। तिमाही दर तिमाही शुद्ध ब्याज आय भी घटा है
Image credits: Freepik
Hindi
इंडसइंड बैंक का ग्रोथ कम
फिलिप कैपिटल रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 25 में बैंक के मार्जिन प्रभावित हुए है और लोन की लागत भी बढ़ गई है। माइक्रो फाइनेंस पोर्टफोलियो में दबाव से बैंक की ग्रोथ धीमी है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
इंडसइंड बैंक के शेयर का भविष्य
ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि तीसरी तिमाही में भी इसके MFI पर दबाव अधिक रहेगा। नुवामा की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 और 2026 के EPS टारगेट 20% और 15% कम कर दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
IndusInd Bank Share Buy or Sell
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस शेयर पर खरीदारी रेटिंग घटा दी है। इसका टारगेट 1690 रुपए से 1290 रुपए कर दिया है। फिलिप कैपिटल ने भी 1830 रुपए से टारगेट घटाकर 1560 रुपए कर दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या इंडसइंड शेयर को होल्ड कर सकते हैं
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैंक का CASA पिछली 33 तिमाहियों के सबसे निचले स्तर पर है। बैंक की असेट क्वालिटी कमजोर दिख रही है। ऐसे में होल्ड करने की बजया बिकवाली की राय बन रही है
Image credits: Pexels
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।