Hindi

टूटते बाजार में भी अपना जादू दिखाएंगे 7 शेयर, अंधा पैसा कमाकर देंगे!

Hindi

1. TCS Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 10-15 दिनों के लिए TCS के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,308 रुपए दिया है और 4,000 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

2. Thermax Share Price Target

Axis Direct ने Thermax को BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,800 रुपए दिया है। इसका स्टॉपलॉस 5,160 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

3. Anant Raj Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Anant Raj शेयर को भी पोजिशनल पिक बनाया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपए दिया है। इसके साथ ही 610 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

4. Endurance Tech Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट की अलगी पसंद Endurance Tech शेयर है। जिसमें 10 से 15 दिनों के लिए खरीदारी करनी है। इसका टारगेट प्राइस 2,649 रुपए और स्टॉपलॉस 2,305 रुपए का दिया है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

5. ERIS Lifescience Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने ERIS Lifescience को 10-15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,424 रुपए और स्टॉपलॉस 1,235 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

6. Hindustan Zinc Share Price Target

हेल्दी करेक्शन बाद JM फाइनेंशियल के टेक्निकल ऐनालिस्ट तेजस शाह ने मेटल स्टॉक हिंदुस्तान जिंक को खरीदने की सलाह दी है। 1 साल के लिए टारगेट 575-625 रु, स्टॉपलॉस 465 रु दिया है।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

7. Olectra Greentech Share Price Target

एक्सपर्ट ने 1 साल के लिए इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली Olectra Greentech के शेयर का पहला टारगेट 1,750 रु और दूसरा टारगेट 1,850 रुपए दिया है। इसका स्टॉपलॉस 1,500 रुपए के नीचे रखना है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@elef89