ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 10-15 दिनों के लिए TCS के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,308 रुपए दिया है और 4,000 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
Axis Direct ने Thermax को BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,800 रुपए दिया है। इसका स्टॉपलॉस 5,160 रुपए बताया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने Anant Raj शेयर को भी पोजिशनल पिक बनाया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपए दिया है। इसके साथ ही 610 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
एक्सिस डायरेक्ट की अलगी पसंद Endurance Tech शेयर है। जिसमें 10 से 15 दिनों के लिए खरीदारी करनी है। इसका टारगेट प्राइस 2,649 रुपए और स्टॉपलॉस 2,305 रुपए का दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने ERIS Lifescience को 10-15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,424 रुपए और स्टॉपलॉस 1,235 रुपए बताया है।
हेल्दी करेक्शन बाद JM फाइनेंशियल के टेक्निकल ऐनालिस्ट तेजस शाह ने मेटल स्टॉक हिंदुस्तान जिंक को खरीदने की सलाह दी है। 1 साल के लिए टारगेट 575-625 रु, स्टॉपलॉस 465 रु दिया है।
एक्सपर्ट ने 1 साल के लिए इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली Olectra Greentech के शेयर का पहला टारगेट 1,750 रु और दूसरा टारगेट 1,850 रुपए दिया है। इसका स्टॉपलॉस 1,500 रुपए के नीचे रखना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।