जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के स्टॉक्स शुक्रवार को 18.99% तक गिरकर 1,037 रुपए पर बंद हुए।
सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39% घटकर 1 325 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,181 करोड़ था।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी शुक्रवार, 25 अक्टूबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने पर यह शेयर 12.50% गिरकर 136.50 रुपए पर बंद हुआ, जो 133.30 रुपए पर पहुंच गया था।
शुक्रवार को आई गिरावट के बाद इस बैंक का कुल मार्केट कैप 1,500 करोड़ रुपए से भी नीचे आ गया है। पिछले कारोबारी सत्र में इस शेयर का भाव 156.05 रुपए था।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर भी शुक्रवार, 25 अक्टूबर को 6.72 फीसदी टूटकर 602.25 रुपए पर बंद हुआ। इस दौरान मार्केट कैप 45,000 रुपए से नीचे आ गया।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की एसेट क्वालिटी और लोन की कास्ट पर शॉर्ट टर्म में चुनौतियां बनी हैं। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बैंक का एसेट क्वॉलिटी धीरे-धीरे सुधर सकती है
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में शुक्रवार को 5.8% से ज्यादा की गिरावट हुई, हालांकि, बाद में शेयर ने रिकवरी कर गिरावट 2.05% पर मेंटेन की। शेयर 35.85 रुपए पर बंद हुआ।
शुक्रवार को जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पहले 6.26% टूटकर 428 रुपए पर आ गया। बाद में रिकवरी हुई और स्टॉक 2.43% की गिरावट के बाद 446 रुपए पर बंद हुआ।
शुक्रवार को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 4.46% की गिरावट के साथ 39.24 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3% की गिरावट।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।