Hindi

IndusInd ही नहीं टूटकर बिखर गए 8 Bank Stocks, एक तो ₹35 पर आ गया

Hindi

1. IndusInd Bank Share Price

जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के स्टॉक्स शुक्रवार को 18.99% तक गिरकर 1,037 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Social Media
Hindi

इंडसइंड शेयर में गिरावट क्यों

सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39% घटकर 1 325 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,181 करोड़ था।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Suryoday Small Finance Bank Stock

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी शुक्रवार, 25 अक्टूबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने पर यह शेयर 12.50% गिरकर 136.50 रुपए पर बंद हुआ, जो 133.30 रुपए पर पहुंच गया था।

Image credits: Freepik
Hindi

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का मार्केट कैप

शुक्रवार को आई गिरावट के बाद इस बैंक का कुल मार्केट कैप 1,500 करोड़ रुपए से भी नीचे आ गया है। पिछले कारोबारी सत्र में इस शेयर का भाव 156.05 रुपए था।

Image credits: Freepik
Hindi

3. AU Small Finance Bank Stock

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर भी शुक्रवार, 25 अक्टूबर को 6.72 फीसदी टूटकर 602.25 रुपए पर बंद हुआ। इस दौरान मार्केट कैप 45,000 रुपए से नीचे आ गया।

Image credits: Freepik
Hindi

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में गिरावट क्यों

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की एसेट क्वालिटी और लोन की कास्ट पर शॉर्ट टर्म में चुनौतियां बनी हैं। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बैंक का एसेट क्वॉलिटी धीरे-धीरे सुधर सकती है

Image credits: Getty
Hindi

4. Ujjivan Small Finance Bank Stock

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में शुक्रवार को 5.8% से ज्यादा की गिरावट हुई, हालांकि, बाद में शेयर ने रिकवरी कर गिरावट 2.05% पर मेंटेन की। शेयर 35.85 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5. Jana Small Finance Bank Stock

शुक्रवार को जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पहले 6.26% टूटकर 428 रुपए पर आ गया। बाद में रिकवरी हुई और स्टॉक 2.43% की गिरावट के बाद 446 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

6. Utkarsh Small Finance Bank Stock

शुक्रवार को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 4.46% की गिरावट के साथ 39.24 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3% की गिरावट।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

फुस्स हुआ बाजार का बम: महीनेभर में 40 लाख करोड़ LOSS, 50% तक टूटे शेयर

Black Friday: अडानी गैस से RVNL तक, 5% से ज्यादा टूटे ये 10 शेयर

तुरंत बेच दें इस बैंक का शेयर, वरना पछताते रह जाएंगे !

25 Oct: 18% से ज्यादा टूटा इस Bank का शेयर,इन 10 Stock में भी डूबी रकम