सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ लिस्टिंग के बाद निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी है। उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इस शेयर ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है।
सोमवार, 28 अक्टूरब को वारी एनर्जीज का शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। शेय NSE पर आईपीओ प्राइस से 66.33% और BSE पर 69.66% प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं।
वारी एनर्जीज के शेयर NSE पर 2,500 रुपए और BSE पर 2,550 रुपए प्रति शेयर लिस्ट हुए हैं। इस इश्यू का अपर प्राइस बैंड 1,503 रुपए था। इसका सब्सक्रिप्शन 21 से 23 अक्टूबर तक खुला था।
कई मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हैं। सोलर एनर्जी सेक्टर में लीडर है। IPO को रिस्पॉन्स अच्छा मिला है। लेकिन शॉर्ट टर्म में स्टॉक को लेकर अलर्ट रहें।
वारी एनर्जीज की शुरुआत साल 1990 में हुई थी। इसका हेडक्वॉर्टर मुंबई में है। कंपनी के पास देश में सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है, जो 12 गीगावॉट तक है।
जून 2024 तक 16.66 गीगावॉट के सोलर PV मॉड्यूल्स का पेंडिंग ऑर्डर कंपनी के पास था, जिसमें घरेलू और विदेशी ऑर्डर्स दोनों हैं। कंपनी का कहना है कि ज्यादातर ऑर्डर 2027 तक पूरा करना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।