Hindi

खरीदकर रख लें 10 STOCKS...अंधाधुंध होगी कमाई!

Hindi

1. Zydus Wellness Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Zydus Wellness के शेयर 1 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 3000 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 50% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

2. SBI Share Price Target

शेयरखान का दूसरा स्टॉक SBI है। जिसका टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 975 रुपए दिया है। 1 अक्टूबर 2024 को शेयर 795.50 रुपए पर बंद हुआ। मौजूदा भाव से करीब 24% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

3. Larsen & Toubro Share Price Target

लर्सन एंड टुब्रो शेयर में शेयरखान ने बाय रेटिंग दी है। 1 साल के लिए टारगेट प्राइस 4550 रु दिया है। मंगलवार को शेयर 3647 रु पर बंद हुआ। मौजूदा भाव से करीब 24% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. HAL Share Price Target

शेयरखान ने एक साल के लिए HAL शेयर भी खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5485 रुपए दिया है। मंगलवार को शेयर का भाव 4422.05 रुपए पर बंद हुआ। मतलब करीब 24% का रिटर्न मिल सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

5. TCS Share Price Target

TCS के शेयर पर शेयरखान बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 5230 रुपए बताया है। अभी यह शेयर 4283.25 रुपए पर है। इस तरह करीब 21-22% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

6. Bajaj Finserv Share Price Target

शेयरखान ने बजाज फिनजर्व में 1 साल के लिए बाय की सलाह दी है। इसका टागरेट प्राइस 2350 रुपए दिया है। 1 अक्टूबर को शेयर का भाव 1,975.20 रुपए पर बंद हुआ। करीब 17% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Bank Of Baroda Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Citi ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) पर BUY की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपए है। मंगलवार को शेयर 248.30 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

8. Tata Chemicals Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट 15 दिनों के लिए टाटा केमिकल्स में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1180 और स्टॉपलॉस दिया है। मंगलवार को शेयर 1130.90 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Hindustan Zinc Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने हिंदुस्तान जिंक शेयर में 15 दिन के लिए बाय रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 631 और स्टॉपलॉस 610 दिया है। 1 अक्टूबर को शेयर 520 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

10. Dollar Industries Share Price Target

डॉलर इंडस्ट्रीज के शेयर पर एक्सिस डायरेक्ट में 15 दिन की खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 565 रुपए और स्टॉपलॉस 509 रुपए रखना है। मंगलवार को शेयर 537.10 रु पर बंद हुआ

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik