ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Zydus Wellness के शेयर 1 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 3000 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 50% तक ज्यादा है।
शेयरखान का दूसरा स्टॉक SBI है। जिसका टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 975 रुपए दिया है। 1 अक्टूबर 2024 को शेयर 795.50 रुपए पर बंद हुआ। मौजूदा भाव से करीब 24% का रिटर्न मिल सकता है।
लर्सन एंड टुब्रो शेयर में शेयरखान ने बाय रेटिंग दी है। 1 साल के लिए टारगेट प्राइस 4550 रु दिया है। मंगलवार को शेयर 3647 रु पर बंद हुआ। मौजूदा भाव से करीब 24% का रिटर्न मिल सकता है।
शेयरखान ने एक साल के लिए HAL शेयर भी खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5485 रुपए दिया है। मंगलवार को शेयर का भाव 4422.05 रुपए पर बंद हुआ। मतलब करीब 24% का रिटर्न मिल सकता है
TCS के शेयर पर शेयरखान बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 5230 रुपए बताया है। अभी यह शेयर 4283.25 रुपए पर है। इस तरह करीब 21-22% का रिटर्न मिल सकता है।
शेयरखान ने बजाज फिनजर्व में 1 साल के लिए बाय की सलाह दी है। इसका टागरेट प्राइस 2350 रुपए दिया है। 1 अक्टूबर को शेयर का भाव 1,975.20 रुपए पर बंद हुआ। करीब 17% का रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म Citi ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) पर BUY की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपए है। मंगलवार को शेयर 248.30 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट 15 दिनों के लिए टाटा केमिकल्स में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1180 और स्टॉपलॉस दिया है। मंगलवार को शेयर 1130.90 रुपए पर बंद हुआ।
एक्सिस डायरेक्ट ने हिंदुस्तान जिंक शेयर में 15 दिन के लिए बाय रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 631 और स्टॉपलॉस 610 दिया है। 1 अक्टूबर को शेयर 520 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
डॉलर इंडस्ट्रीज के शेयर पर एक्सिस डायरेक्ट में 15 दिन की खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 565 रुपए और स्टॉपलॉस 509 रुपए रखना है। मंगलवार को शेयर 537.10 रु पर बंद हुआ
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।