Hindi

October 2024: इस महीने 15 दिन बंद रहेंगे Bank, जानें कब-कब छुट्टी

Hindi

1 अक्टूबर - मंगलवार

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के कारण अवकाश।

Image credits: Social Media X
Hindi

2 अक्टूबर - बुधवार

महात्मा गांधी जयंती के चलते देशभर के सभी बैंकों में छुट्टी।

Image credits: freepik
Hindi

3 अक्टूबर - गुरुवार

जयपुर में शारदीय नवरात्र और महाराजा अग्रसेन जयंती के चलते अवकाश रहेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

6 अक्टूबर - रविवार

रविवार के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

10 अक्टूबर- गुरुवार

महा सप्तमी के चलते अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

11 अक्टूबर- शुक्रवार

महानवमी के चलते बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक और रांची सहित कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

12 अक्टूबर- शनिवार

दशहरा और दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

13 अक्टूबर- रविवार

संडे की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Image credits: Social media
Hindi

14 अक्टूबर- सोमवार

दुर्गा पूजा (दसैन) के चलते सिक्किम के गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

16 अक्टूबर- बुधवार

लक्ष्मी पूजा के चलते अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: social media
Hindi

17 अक्टूबर- गुरुवार

महर्षि वाल्मीकि जयंती और काति बिहू के चलते बेंगलुरु, गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

20 अक्टूबर- रविवार

संडे की वजह से देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा।

Image credits: freepik
Hindi

26 अक्टूबर- शनिवार

चौथा शनिवार होने के साथ ही विलय दिवस (जम्मू-कश्मीर) की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

27 अक्टूबर- रविवार

संडे के चलते देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

31 अक्टूबर- गुरुवार

नरक चतुर्दशी, दीपावली और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की वजह से देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा।

Image credits: adobe stock

7 STOCKS में पैसा लगाओ, टेंशन FREE हो जाओ!

10 ग्राम सोने से बना सकते हैं 25KM लंबा तार, जानें कैसे पॉसिबल?

लखपति बना सकते हैं पुराने कपड़े, घर बैठे आएंगे पैसे, जानें कैसे

30 Sep: इन 10 शेयरों ने गिरे बाजार में भी फूंक दी जान, एक तो 9% उछला