Hindi

10 ग्राम सोने से बना सकते हैं 25KM लंबा तार, जानें कैसे पॉसिबल?

Hindi

24 कैरेट सोने से क्यों नहीं बनते गहने

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना गया है लेकिन इसकी ज्वैलरी यानी गहने नहीं बनते हैं, क्‍योंकि ये बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर 22 कैरेट गोल्ड से ही आभूषण बनाए जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

1 लीटर पानी को बोतल में कितना सोना आएगा

एक लीटर वाले बोतल में 19.3Kg सोना आ सकता है, क्योंकि सोने की स्पेसिफिक ग्रैविटी यानी रेलेटिव डेंसिटी (Relative Density) 19.3 है। इसे आपेक्षिक घनत्व भी कहते हैं।

Image credits: Freepik@Vector_Illusion
Hindi

सोना कितने तापमान पर पिघल सकता है

सोना (Gold) 1064 डिग्री सेंटीग्रेट पर पिघल सकता है लेकिन अगर इसे उबालना है तो उसके लिए आंच 2808 डिग्री होनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

10 ग्राम सोने से कितना लंबा तार बना सकते हैं

एक अनुमान के मुताबिक, 10 ग्राम सोने से 5 माइक्रॉन (Micron) वाली मोटाई का 25 किलोमीटर लंबा तार बनाया जा सकता है। 1 माइक्रॉन एक मीटर के 10 लाखवें हिस्से के बराबर होता है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

क्या सोना सिर्फ धरती के अंदर ही मिलता है

धरती के अलावा सोना समुद्र, अंटाकर्टिका के नीचे और चांद पर भी मौजूद है लेकिन वहां से उसे निकाल पाना और लेकर आना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

10 ग्राम सोना मिलना कितना मुश्किल

एक टन गोल्ड अयस्क में सिर्फ 5 से 8 ग्राम ही सोना निकलता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोना मिलना और उसे निकालना कितना कठिन है।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे ज्यादा सोना कहां उत्पादन होता है

दुनिया में सबसे ज्यादा सोना चीन (368 टन प्रति वर्ष), रूस (331 टन प्रति वर्ष), ऑस्ट्रेलिया (327 टन प्रति वर्ष), अमेरिका (190 टन प्रति वर्ष), कनाडा (170 टन प्रति वर्ष) में निकलता है।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया में कितना सोना निकाला जाता है

रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2017 में दुनियाभर में 3,655 टन सोना निकाला गया मतलब उसका खनन किया गया था। उसके बाद से अब तक इससे ज्यादा सोना नहीं निकाला जा सका है।

Image credits: Freepik
Hindi

पूरी दुनिया में कितना सोना है

माना जाता है कि दुनिया का अगर पूरा सोना इकट्ठा किया जाए तो उसे 21 मीटर लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई के कमरे में आसानी से रखा जा सकता है। करीब 5,000 साल में इतना ही सोना निकला है।

Image credits: Freepik

लखपति बना सकते हैं पुराने कपड़े, घर बैठे आएंगे पैसे, जानें कैसे

30 Sep: इन 10 शेयरों ने गिरे बाजार में भी फूंक दी जान, एक तो 9% उछला

1 OCTOBER से बदल जाएंगे SHARE MARKET के 7 RULES

STOCK MARKET में बड़ी गिरावट : 5 शेयरों पर टूटे निवेशक, 4 में बिकवाली