Hindi

1 OCTOBER से बदल जाएंगे SHARE MARKET के 7 RULES

Hindi

1. F&O पर नए STT रेट्स

1 अक्टूबर से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) पर नए सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) रेट्स लागू हो जाएंगे। ऑप्शन सेल पर STT 0.0625% से बढ़कर 0.1%, फ्यूचर सेल पर 0.0125% से 0.02% होगा।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

2. Share Buyback पर टैक्स नियम

1 अक्टूबर से शेयर बायबैक पर नए टैक्स नियम लागू हो रहा है। शेयर होल्डर्स पर बायबैक में टेंडर किए गए शेयर पर टैक्स लगेगा।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

3. Bonus Share पर नया रूल

अक्टूबर की पहली तारीख से बोनस शेयर क्रेडिट पर नया नियम लागू हो रहा है। बोनस शेयर जल्द ही क्रेडिट हो जाएंगे और रिकॉर्ड डेट के 2 दिन बाद ही इसमें ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

4. BSE ट्रांजैक्शन चार्ज

BSE इक्विटी F&O सेगमेंट में सेंसेक्स-बैंकेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट ट्रांजैक्शन Tax 3250 रु प्रति Cr प्रीमियम कारोबार, सेंसेक्स-50, स्टॉक ऑप्शंस 1Cr प्रीमियम टर्नओवर पर 500 रु किए हैं

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5. NSE नए टांजैक्शन चार्ज

कैश 1 लाख की ट्रेड पर दोनों ओर 2.97 रु, इक्विटी फ्यूचर्स में 1.73 रु प्रति लाख ट्रेड वैल्यू, इक्विटी ऑप्शंस में 35.03 रु प्रति लाख, करेंसी फ्यूचर्स पर 0.35 रु प्रति लाख चार्ज लगेगा

Image credits: Freepik
Hindi

6. IPO के नए नियम

1 अक्टूबर से IPO और दूसरे पब्लिक इश्यू लाने वाली कंपनियों की अहम जानकारी ऑडियो विजुअल में जरूरी हो जाएगा। 10 मिनट का ऑडियो-वीडियो,डिजिटल, सोशल मीडिया पर देना पड़ेगा।

Image credits: Pexels
Hindi

7. Floating Rate Bonds पर TDS

अक्टूबर की पहली तारीख से फ्लोटिंग रेट बॉन्ड्स समेत स्पेसिफाइड सेंटर और राज्य सरकार के बॉन्ड्स पर 10 परसेंट का टीडीएस कटेगा।

Image credits: Freepik@dienfauh

STOCK MARKET में बड़ी गिरावट : 5 शेयरों पर टूटे निवेशक, 4 में बिकवाली

GOLD का रेट हाई... जानें आज कहां-क्या भाव चल रहा सोना

अक्टूबर के 1st वीक के लिए बेस्ट हैं 6 STOCKS!

29 Sep: 1 हफ्ते में 1500 रुपए महंगा हुआ सोना, जानें कितनी बढ़ गई चांदी