1 अक्टूबर से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) पर नए सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) रेट्स लागू हो जाएंगे। ऑप्शन सेल पर STT 0.0625% से बढ़कर 0.1%, फ्यूचर सेल पर 0.0125% से 0.02% होगा।
1 अक्टूबर से शेयर बायबैक पर नए टैक्स नियम लागू हो रहा है। शेयर होल्डर्स पर बायबैक में टेंडर किए गए शेयर पर टैक्स लगेगा।
अक्टूबर की पहली तारीख से बोनस शेयर क्रेडिट पर नया नियम लागू हो रहा है। बोनस शेयर जल्द ही क्रेडिट हो जाएंगे और रिकॉर्ड डेट के 2 दिन बाद ही इसमें ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।
BSE इक्विटी F&O सेगमेंट में सेंसेक्स-बैंकेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट ट्रांजैक्शन Tax 3250 रु प्रति Cr प्रीमियम कारोबार, सेंसेक्स-50, स्टॉक ऑप्शंस 1Cr प्रीमियम टर्नओवर पर 500 रु किए हैं
कैश 1 लाख की ट्रेड पर दोनों ओर 2.97 रु, इक्विटी फ्यूचर्स में 1.73 रु प्रति लाख ट्रेड वैल्यू, इक्विटी ऑप्शंस में 35.03 रु प्रति लाख, करेंसी फ्यूचर्स पर 0.35 रु प्रति लाख चार्ज लगेगा
1 अक्टूबर से IPO और दूसरे पब्लिक इश्यू लाने वाली कंपनियों की अहम जानकारी ऑडियो विजुअल में जरूरी हो जाएगा। 10 मिनट का ऑडियो-वीडियो,डिजिटल, सोशल मीडिया पर देना पड़ेगा।
अक्टूबर की पहली तारीख से फ्लोटिंग रेट बॉन्ड्स समेत स्पेसिफाइड सेंटर और राज्य सरकार के बॉन्ड्स पर 10 परसेंट का टीडीएस कटेगा।