महानगर गैस लिमिटेड के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने 2,400 रुपए कर दिया है। HDFC सिक्योरिटीज ने 2,245 रु, प्रभुदास लीलाधर ने 1,864 रु, जेफरीज ने 2,120 का टारगेट दिया है।
Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi
2. IDFC Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने IDFC के शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए बाय रेटिंग दी है। 1 से 5 दिन के टाइम फ्रेम में इसका टारगेट प्राइस 116 से 118 रुपए और स्टॉपलॉस 110 रुपए का दिया है।
Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi
3. Ambuja Cements Share Price Target
शेयरखान ने अंबुजा सीमेंट्स को शॉर्ट-टर्म पिक बनाते हुए 1 से 5 दिन के टाइमफ्रेम में इसका टारगेट 654-666 रुपए और स्टॉपलॉस 614 रुपए दिया है। अभी शेयर 632 रुपए पर चल रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
4. Asian Paints Share Price Target
Asian Paints को भी 1 से 15 दिन के टाइम फ्रेम के लिए शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,419-3,549 रुपए और स्टॉपलॉस 3,199 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
5. SJVN Share Price Target
शेयरखान ने SJVN के शेयर को भी 1 से 15 दिन के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 135.90 से लेकर 145 रुपए और स्टॉपलॉस 121.90 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi
6. GSPL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ने 1 से 15 दिन के टाइम फ्रेम में GSPL के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 437.40 से लेकर 465 रुपए बताया है। शेयर का स्टॉपलॉस 392 रुपए रखना है।
Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।