महानगर गैस लिमिटेड के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने 2,400 रुपए कर दिया है। HDFC सिक्योरिटीज ने 2,245 रु, प्रभुदास लीलाधर ने 1,864 रु, जेफरीज ने 2,120 का टारगेट दिया है।
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने IDFC के शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए बाय रेटिंग दी है। 1 से 5 दिन के टाइम फ्रेम में इसका टारगेट प्राइस 116 से 118 रुपए और स्टॉपलॉस 110 रुपए का दिया है।
शेयरखान ने अंबुजा सीमेंट्स को शॉर्ट-टर्म पिक बनाते हुए 1 से 5 दिन के टाइमफ्रेम में इसका टारगेट 654-666 रुपए और स्टॉपलॉस 614 रुपए दिया है। अभी शेयर 632 रुपए पर चल रहा है।
Asian Paints को भी 1 से 15 दिन के टाइम फ्रेम के लिए शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,419-3,549 रुपए और स्टॉपलॉस 3,199 रुपए दिया है।
शेयरखान ने SJVN के शेयर को भी 1 से 15 दिन के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 135.90 से लेकर 145 रुपए और स्टॉपलॉस 121.90 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म ने 1 से 15 दिन के टाइम फ्रेम में GSPL के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 437.40 से लेकर 465 रुपए बताया है। शेयर का स्टॉपलॉस 392 रुपए रखना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।