Hindi

29 Sep: 1 हफ्ते में 1500 रुपए महंगा हुआ सोना, जानें कितनी बढ़ गई चांदी

Hindi

21 सितंबर को 74,093 रुपए था सोना

बीते शनिवार यानी 21 सितंबर को सोने की कीमत जहां 74,093 रुपए थी, वहीं 28 सितंबर को ये 75,640 रुपए पहुंच गया। यानी एक हफ्ते में इसके भाव 1547 रुपए बढ़ गए।

Image credits: pinterest
Hindi

9 महीने में 12000 रुपए महंगा हुआ Gold

जनवरी 2024 से अब तक यानी पिछले 9 महीने में सोने की कीमत में 12,288 रुपए का उछाल आया है।

Image credits: pinterest
Hindi

1 जनवरी को 63,352 रुपए था सोना

1 जनवरी, 2024 को सोना 63,352 रुपए था, जो अब बढ़कर 75,640 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

Image credits: instagram
Hindi

आने वाले दिनों में और महंगा होगा Gold

भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में धनतेरस, दिवाली पर सोने की मांग और बढ़ेगी। इससे इसकी कीमतों में उछाल आ सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

इस साल 78000 रुपए तक पहुंच सकता है Gold

दिवाली के बाद देवउठनी एकादशी से शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में जेवराती सोने की डिमांड में तेजी आएगी। माना जा रहा है कि इस साल के आखिर तक सोना 78000 रुपए पहुंच सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

एक हफ्ते में 2500 रुपए महंगी हुई चांदी

चांदी की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में इसके दाम 2500 रुपए बढ़ चुके हैं। बीते शनिवार को चांदी 88,917 रुपए पर थी, जो अब 91,448 रुपए प्रति किलो पर है।

Image credits: Instagram
Hindi

9 महीने में 18000 रुपए महंगी हुई चांदी

चांदी पिछले 9 महीने में 18000 रुपए बढ़ चुकी है। 1 जनवरी को चांदी 73,395 रुपए प्रति किलो थी। वहीं, अब इसके भाव 91,448 रुपए हो चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

सोने-चांदी का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल

इस साल 29 मई को चांदी अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी। वहीं, सोना 21 मई को अपने ऑलटाइम हाई 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

Image Credits: pinterest