ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने आयरन-माइनिंग की दिग्गज नवरत्न कंपनी NMDC में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 291 रुपए दिया है। शेयर का भाव 27 सितंबर को 235 रुपए पर बंद।
ब्रोकरेज फर्म UBS ने सन फार्मा के शेयर को खरीदने के लिए चुना है। इसका टारगेट प्राइस 2,450 रुपए दिया है। 27 सितंबर को शेयर 1,945 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म UBS ने Cipla शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 2,060 रुपए दिया है। शुक्रवार, 27 सितंबर को शेयर तेजी के साथ 1,674.50 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने बजाज फाइनेंस पर बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 9,940 रुपए दिया है। 27 सितंबर, 2024 को शेयर का भाव 7,748 रुपए बंद हुआ।
शेयरखान ने बजाज फिनजर्व पर भी बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,350 रुपए दिया है। 27 सितंबर 2024 को शेयर 2,004.75 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने पावर ग्रिड शेयर पर BUY की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपए दिया है। 27 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 354.65 पर बंद हुआ।
शेयरखान ने Radico Khaitan को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,489 रुपए दिया है। 27 सितंबर को शेयर 2,072 पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 385 रुपए दिया है। 27 सितंबर को शेयर 351.10 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।