Hindi

8 STOCKS पकड़ने जा रहे रफ्तार...1 साल तक होल्ड करें, फिर देखें कमाल

Hindi

1. NMDC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने आयरन-माइनिंग की दिग्गज नवरत्न कंपनी NMDC में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 291 रुपए दिया है। शेयर का भाव 27 सितंबर को 235 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

2. Sun Pharma Price Target

ब्रोकरेज फर्म UBS ने सन फार्मा के शेयर को खरीदने के लिए चुना है। इसका टारगेट प्राइस 2,450 रुपए दिया है। 27 सितंबर को शेयर 1,945 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

3. Cipla Price Target

ब्रोकरेज फर्म UBS ने Cipla शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 2,060 रुपए दिया है। शुक्रवार, 27 सितंबर को शेयर तेजी के साथ 1,674.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

4. Bajaj Finance Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने बजाज फाइनेंस पर बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 9,940 रुपए दिया है। 27 सितंबर, 2024 को शेयर का भाव 7,748 रुपए बंद हुआ।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

5. Bajaj Finserv Price Target

शेयरखान ने बजाज फिनजर्व पर भी बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,350 रुपए दिया है। 27 सितंबर 2024 को शेयर 2,004.75 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

6. Power Grid Price Target

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने पावर ग्रिड शेयर पर BUY की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपए दिया है। 27 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 354.65 पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

7. Radico Khaitan Price Target

शेयरखान ने Radico Khaitan को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,489 रुपए दिया है। 27 सितंबर को शेयर 2,072 पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

8. ABFRL Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 385 रुपए दिया है। 27 सितंबर को शेयर 351.10 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik