Hindi

Ambani के घर आता है जिस डेयरी का दूध, जानें कितनी है 1 लीटर की कीमत

Hindi

अंबानी के घर आता है इस डेयरी का दूध

अंबानी परिवार हर दिन होल्सटिन-फ्रेशियन नस्ल की गाय का दूध पीता है। ये प्रीमियम मिल्क खासतौर पर पुणे के पास मंचर में स्थित भाग्यलक्ष्मी डेयरी फार्म से आता है।

Image credits: Pride of Cows
Hindi

35 एकड़ में 3000 से ज्यादा होल्सटिन-फ्रेशियन गायें

भाग्यलक्ष्मी डेयर 35 एकड़ में फैली है, जहां 3000 से ज्यादा होल्सटिन-फ्रेशियन नस्ल की गाय मौजूद हैं। ये गायें न्यूट्रिशंस से भरपूर हाई क्वालिटी का दूध देने के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

7000 रुपए के गद्दे पर सोती है हर एक गाय

होल्सटिन-फ्रेशियन गायें केरल से मंगाए गए रबर-कोटेड गद्दों पर सोती हैं। इस एक गद्दे की कीमत 7000 रुपए है। इन्हें खासतौर पर गायों के लिए आरामदायक और वॉटर-रेजिस्टेंट बनाया गया है।

Image credits: Pride of Cows
Hindi

गायों को शांत रखने के लिए डेयरी में दिनभर बजता है म्यूजिक

भाग्यलक्ष्मी डेयरी में गायों को शांत और कम्फर्ट महसूस हो, इसके लिए दिनभर यहां मधुर संगीत बजाया जाता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

गर्मी के मौसम में AC में रहती हैं सभी गाय

गर्मी के मौसम में गायों को ठंडा और आरामदायक रखने के लिए फार्म में एयर कंडीशन (AC) भी लगाए गए हैं।

Image credits: Pride of Cows
Hindi

RO का फिल्टर पानी पीती हैं डेयरी की गायें

डेयरी की गायें साफ और उच्च गुणवत्ता वाला पानी पिएं, इसके लिए यहां RO लगाए गए हैं। बता दें कि यहां हर एक गाय की रेगुलर जांच होती है। बीमार गाय को तुरंत अलग करते हैं।

Image credits: Pride of Cows
Hindi

दूध की पैकिंग और बॉटलिंग तक सभी काम ऑटोमैटिक

डेयरी में दूध निकालने के लिए मॉर्डर्न और हाइजीनिक टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाता है। यहां दूध निकालने से लेकर उसकी पैकिंग और बॉटलिंग तक सभी काम ऑटोमैटिक तरीके से होता है।

Image credits: Pride of Cows
Hindi

दूध निकालने से पहले होता है हर 1 गाय का टेस्ट

सबसे पहले दूध पाइप से साइलोज में जाता है। इसके बाद पॉश्चुराइज्ड होकर बोतल में पैक किया जाता है। यहां दूध निकालने से पहले हर 1 गाय का टेस्ट किया जाता है।

Image credits: Pride of Cows
Hindi

डेयरी के मालिक देवेंद्र शाह ने लॉन्च किया था 'प्राइड ऑफ काउ' ब्रांड

भाग्यलक्ष्मी डेयरी के मालिक देवेंद्र शाह ने सबसे पहले 175 ग्राहकों के साथ 'प्राइड ऑफ काउ' ब्रांड लॉन्च किया था।

Image credits: FREEPIK
Hindi

मुंबई-पुणे में 99 रुपए तो दिल्ली में 120 रुपए लीटर है दूध

इस दूध की कीमत मुंबई, पुणे और सूरत में 99 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 120 रुपये प्रति लीटर है।

Image credits: Freepik

26 Sep: हवा से बातें कर रहा ये Stock, इन 10 शेयरों ने भी करा दी मौज

77,000 पार हुआ सोना...जानें आज किस शहर में कितना महंगा Gold

आज मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं 6 PENNY STOCKS, कीमत 35 रुपए से कम

अंबानी-बच्चन पीते हैं जिस गाय का दूध, क्या आप जानते हैं उसकी कीमत